(मुक्ताई नगर से सादिक शेख एवं मेहलका अंसारी बुरहानपुर) मुक्ताईनगर शहर के मुस्लिम नौजवानों की तरफ से जरूरत मंद लोगो को फल वितरित किए गए। कोरोना जैसी महामारी के अवसर पर जब बडे बडे लोगो ने अपने हाथ रोक दिए हैं, एसे समय पर मुक्ताईनगर शहर के मुस्लिम नौजवानों की एक अच्छी पहल शहर मे जरूरत मंद लोगो को फल वितरित किए गए हैं
इस अवसर पर तौफीक बागवान और ग्रुप उपस्थित थे।