बुधवार, 27 मई 2020

ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कोविड टेस्टिंग मशीन का श्रेय लेने पर उठाए सवाल?*

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर को कोरोना की जांच मशीन की सौगात मिलने की जानकारी क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा दी जा कर उनके द्वारा प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रदर्शित किया गया था। इसी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने भी प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया था। इस प्रकार सांसद द्वारा दी गई जानकारी एवं आभार तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी द्वारा आभार व्यक्त करने पर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जिले की दोनों कद्दावर नेता मात्र 2 लाख रु की टेस्टिंग मशीन का श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं ? कांग्रेस प्रवक्ता उदासीन ने सवाल उठाया कि कोविड की जांच के लिये जिस एम.ड़ी. (माइक्रो बायोलॉजी) की आवश्यकता होती है,वो कहाँ से लाओगे.? अजय उदासीन के अनुसार खण्डवा में मशीन से टेस्टिंग का प्रचार भी पार्टी के जैसे किया जा रहा है,क्या वहाँ भी एम डी से जांच कराई जा रही है ? कोविड जांच मशीन से संबंधित प्रकाशित न्यूज़ पर समाचार पर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के एक सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ उर रहमान अंसारी ने भी सवाल उठाते हुए पूछा है कि एक बात समझ नहीं आती जब सरकार हम बनाते हैं, तो हमारी सुविधा के लिए इलाज के लिए कोई मशीन या साधन दिया जाता है तो उसका इतना आभार क्यों माने जाते हैं ? यह तो उनकी ड्यूटी है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...