सोमवार, 29 जून 2020

वन नेशन-वन राशन कार्ड व्यवस्था अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग पूर्ण करने पर Additional Borrowing की अनुमति दी जाएगी। राज्य सरकार के निर्णयानुसार शेष पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दिनांक 31.07.2020 तक पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये है:- 1. आधार सीडिंग- 1.1 मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन में पात्र हिग्राहियों के आधार नंबर दर्ज करने एवं संशोधन की सुविधा उपलब्ध है। आधार नंबर दर्ज करने के साथ-साथ ईकेवायसी भी किए जा संकेंगे। 1.2 वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में से जिन हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नंबर दर्ज नहीं है। ऐसे हितग्राहियों के नाम, पता समग्र आईडी, संलग्न दुकान का नाम आदि की जानकारी डीएसओ/जेएसओ लॉगिन में एनआईसी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। 1.3 उक्त आधारविहीन हितग्राहियों का प्रिंट दुकानवार निकाला जाकर दुकानों के विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। 1.4 दुकान के विक्रेता द्वारा सूची में उल्लेखित आधारविहीन हितग्राहियों को माह जून, 2020 के राशन वितरण के समय सभी हितग्राहियों के आधार नंबर उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया जाए एवे आधार नंबर प्राप्त कर डाटाबेंस में पीओएस मशीन के माध्यम से दर्ज किए जायेगा। 1.5 सभी हितग्राहियों से माह जुलाई, 2020 में आधार नंबर प्राप्त किए जाएंगे एवं पीओएस मशीन के माध्यम से डाटाबेस में आधार नंबर दर्ज किए जाएंगे। आधार नंबर सीड होने पर ही राशन वितरण किया जाएगा। 1.6 जिन हितग्राहियो द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2020 तक आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, उनको माह अगस्त 2020 में आधार नंबर उपलब्ध कराने पर ही दोनों माह का राशन वितरण कराया जा सकेगा। बीमार, निःशक्तजन, वृद्ध एंव बच्चों के आधार सीडीग की कार्यवाही ग्राम स्तर/घर पर जाकर माह की 22 से 30 जून,2020 तक कराई जायेगी। *2.विगत 6 माह से राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राहियो का सत्यापन उपरांत विलोपन* 2.1 विगत 6 माह में 7.84 लाख परिवारों के 25.87 लाख हितग्राही ऐसे है, जिनके द्वारा विगत 6 माह में उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त नहीं किया गया है। इन हितग्राहियों के अस्तित्व में होने की संभावना नहीं है। 2.2 उक्त हितग्राहियों की सूची पृथक से उपलब्ध कराई जाएंगी, इनमे से जिन हितग्राहियों को पीओएस मशीन के माध्यम से राशन वितरण न हो पाने के कारण 06 माह से राशन वितरण प्राप्त न करने वालों की सूची में सम्मिलित किया गया ऐसे हितग्राहियों का मौके पर जाकर सत्यापन किया जायेगा एवं सत्यापन में परिवार उपलब्ध होने पर उनके भी आधार नंबर पोर्टल पर दर्ज कराये जायेगे। 2.3 अस्तित्वहीन/अपात्र परिवारों/हितग्राहियों को 10 जुलाई ,2020 तक कलेक्टर के अनुमोदन से अस्थाई रूप से पोर्टल से विलोपित किया जायेगा। 2.4 उक्तानुसार परिवार यदि पुनः अपने आधार नंबर उपलब्ध कराता है, तो उसे संचालक, खाद्य की अनुमति से पुनः जोडा जाकर उनकी शेष पात्रतानुसार राशन का प्रदाय किया जा सकेगा। *3. बगैर आधार नंबर वाले हितग्राहियों का पंजीयनः-* एनएफएसए अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहीयों में से जिनके द्वारा अभी तक आधार नंबर हेतु पंजीयन नही कराया गया है उनका पंजीयन ग्राम पंचायत,सचिव/रोजगार सहायक एवं नगरीय निकाय द्वारा अधिकृत कर्मचारी के माध्यम से कराया जाएं। जिन हितग्राहीयों द्वारा दिनांक 31जुलाई, 2020 तक आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराएं जाएंगे, उनको आधार नंबर उपलब्ध कराने पर ही दिनांक 01 अगस्त,2020 से राशन का वितरण हो सकेगा।


जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 जून 2020, सोमवार को कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री मीणा, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, आरटीओ श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम, सीएमओ नेपानगर व शाहपुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग के संबंध में बात की और उसे आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित विभागों के समस्त अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का हाथ सेनेटाईज्ड करवाये एवं मास्क पहनकर बोलने की आदत डालने, कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाये। यथासंभव लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण से बचाव के चलते जनसुनवाई बंद है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी विभाग को निर्देशित किया है कि अपने यहां से किसी दो अधिकारी/कर्मचारी का नंबर जारी करें कि यदि किसी व्यक्ति को विभाग से संबंधित कोई समस्या या शिकायत है तो वह जारी नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। बैठक में ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ को सफल बनाने के लिये सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में वॉल पेंटिंग तथा स्लोगन नारे को प्रदर्शित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में स्कूल गणवेश, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, रोजगार सेतु पोर्टल, संबंल योजना, बिजली बिलो से राहत, आरसीएमएस सहित अन्य विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।


जिले में वर्षा संबंधी जानकारी

* बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2020 से अब तक औसत वर्षा 159.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विदित हो कि जिले में कल हुई वर्षा जिसमें बुरहानपुर तहसील में 0.0 मिमी, नेपानगर में 0.0 मिमी तथा खकनार में 2.0 मिमी रिकार्ड की गई है तथा औसत वर्षा 0.7 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दिनांक 01/06/2020 से 29/06/2020 तक बुरहानपुर तहसील में 154.7 मि.मी., नेपानगर तहसील में 235.0 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 88.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।


बुरहानपुर जिले में स्पेशल फीवर कैम्पेन "किल कोरोना अभियान, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)वर्तमान मे कोविड-19 रोग वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के लिये प्रदेश सहित जिला स्तर पर व्यापक रूप से बचाव एवं नियंत्रण कार्य किये जा रहे है। इसके साथ ही जिले मे संदिग्ध रोगियो की त्वरित पहचान एवं उपचार के लिये जिले में 10 फीवर क्लीनिक संचालित है। इसी श्रृंखला में किल कोरोना अभियान‘‘ प्रदेश सहित जिले में कोविड-19 बीमारी की संक्रमण चेन को तोडने और आमजन को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु और अधिक जागरूक करने के लिए माह जुलाई में 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग केम्पेन किल कोरोना संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, सीएमएचओ डॉ. एम पी गर्ग, डीपीओ श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में रवीन्द्र सिंह राजपूत ने अभियान के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान मे जनसंख्या के आधार पर प्रारंभिक एवं सर्वे दल का गठन किया गया है। प्रारंभिक दल घर-घर जाकर निर्धारित प्रपत्रो एवं प्रश्नोंत्तरी के आधार पर जानकारी एकत्रित करेंगे तथा प्राप्त जानकारी एवं सत्यापन के लिये सर्वे दल पुनः उसी घर का दौरा करेंगे और जानकारी सार्थक एप में दर्ज की जावेगी। दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियो की खोज की जावेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19/मलेरिया/डेंगू की जांच की जावेगी। *अभियान का उद्देश्य खोजी प्रवृत्ति से कार्य करें**जिला कलेक्टर* जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बैठक में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 की चैन को ब्रेक करना तथा घर -घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज कर जांच एवं बेहतर उपचार करना है। बैठक में कलेक्टर ने अभियान के लिए गठित दलों को बेहतर प्रशिक्षण देने एवं प्लॉनिंग के साथ अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यह अभियान बिना थके, बिना रूके वाक्य के प्रयास पर सफल बनाना है। खोजी प्रवृत्ति के साथ प्रत्येक घरों में जाकर हमें कोरोना, मलेरिया, डेंगू के मरीजों का पता लगाना है। मध्य प्रदेश शासन का यह महत्वपूर्ण अभियान है। हमें इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना है।


रविवार, 28 जून 2020

मोमिन जमात बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति एवं कार्य संचालन समिति की घोषणा*।

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि समाज के संरक्षक गण के परस्पर मार्गदर्शन अनुसार मोमिन जमात बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति एवं कार्य संचालन समिति का गठन किया गया। इसमें *संरक्षक* के रूप में हाजी अब्दुल रब सेठ, हाजी रियाज अंसारी लाल टोपी, हाजी आरिफ अंसारी अलीग एवं मंजूर हुसैन सेठ, *उपाध्यक्ष गण* हाजी मुजफ्फर आलम, हाजी मुजफ्फर हुसैन, हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, पार्षद अहमद हुसैन अंसारी, हाजी अल्ताफ जिया एवं मोहम्मद शरीफ छोटे सेठ *सचिव* हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट, *कोषाध्यक्ष*मास्टर मोहम्मद अमीन अंसारी चिश्ती *सोशल सचिव* मोहम्मद अनवर चौधरी, अब्दुल गनी सरपंच, मोहम्मद शकील मोटू सरपंच, मोहम्मद इकबाल अंसारी बस्ती निजामुद्दीन सरपंच, *संयुक्त सचिव* मोहम्मद हारून सरपंच, हाजी मेहंदी हसन सरपंच, साजिद कमाल सरपंच, सईद अहमद चट्टान सरपंच, शकील बादल सरपंच, *विधिक सलाहकार एवं उनके सहायक* एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं क़ारी शकील आलम, *कार्यालय सचिव* मोहम्मद फारुक़ अंसारी। *कार्यालय प्रभारी* इक़बाल अंसारी आईना एवं मास्टर अकरम जिया अंसारी, *कार्यकारिणी सदस्य*। मोहम्मद आसिफ सरदार, हफीज उद्दीन मुन्ना, नजीबुल्लाह अमीन उल्लाह, एहकाम उल्ला नैमतुल्लाह, उस्मान एजाज, अब्दुर्रहीम पहलवान, मोहम्मद फारु क़ करीम खटखट, मोहम्मद ईसा मोहम्मद इस्माइल, सत्तार सरदार, मोहम्मद जफर सरदार, जियाउल हक हाजी अब्दुल हक सेठ, ज़ाकिर मद्दन, वहीद अहमद कदीर अहमद, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने संस्था के समस्त महानुभावों से यह निवेदन किया है कि मोमिन जमात बुरहानपुर को सतत उन्नति के पद पर अग्रसर करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें


शनिवार, 27 जून 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना में जो हितग्राही अपात्र हुए है, उनके स्थान पर लंबित पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़कर योजना का दे लाभ-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी ’’प्रधानमंत्री आवास योजना’’ अंतर्गत बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में भी आवासों का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निरंतर स्वीकृति प्राप्त हो रही है। वर्तमान में अनेक हितग्राही इस योजना के लाभ हेतु आवेदन के पश्चात वेटिंग लिस्ट (लंबित सूची) में प्रतिक्षारत् है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों की सूची में से विभिन्न कारणों से जो हितग्राही अपात्र हुए है, उनके स्थान पर लंबित पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़ा जाए। ऐसे अपात्र हितग्राहियों के स्थान पर स्वीकृत राशि वेटिंग लिस्ट-प्रतिक्षारत् पात्र हितग्राहियों का सत्यापन कर राशि जारी की जाए। जिससे पात्र हितग्राही एवं जरूरतमंद को इस योजना का लाभ मिल सके व हम योजना की लक्ष्य पुर्ति की ओर अग्रसर हो सकें। दिनांक :- 27 जून 2020 01


*ऑटो-रिक्शा संचालकों को परिवहन अधिकारी ने नियमों के पालन करने की दी समझाईश*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर ऑटो-रिक्शा के संचालन की अनुमति के संबंध में निर्देश जारी किये गये थे,जिसके परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम ने आज शहर का भ्रमण कर ऑटो-रिक्शा संचालकों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये कि ऑटो रिक्शा में 2$1 सवारी बैठायी जाये। 2$1 से तात्पर्य 2 सवारी पीछे तथा 1 ऑटो रिक्शा चालक से है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, मॉक्स लगाना होगा तथा ऑटो रिक्शा में सेनेटाईजर रखना अनिवार्य होगा। प्रत्येक सवारी को ऑटो में बैठाने से पूर्व उनके हाथ सेनेटाईजर करवाना अनिवार्य होगा। ऑटो रिक्शा चालक का दायित्व होगा कि यह संपूर्ण यात्रा के दौरान सवारी को मॉस्क लगाये रखने हेतु प्रेरित करेगा तथा बिना मॉस्क की सवारी को नहीं बैठायेगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री गौतम द्वारा ऑटो-रिक्शा संचालकों से कहा गया है कि ऑटो-रिक्शा में जितनी सवारी बैठाने की अनुमति दी गई है उतनी ही सवारी बैठाये। यदि कोई उक्त निर्देशों का पालन नहीं करते पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


समस्त शासकीय कार्यालय एवं निजी संस्थान कार्यालय के खोले जाने संबंधी आदेश जारी*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के पत्रानुसार शासकीय कार्यालयों को चरणबद्ध रूप से कार्यालयीन कार्य प्रारंभ करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर जिले के समस्त शासकीय कार्यालय एवं निजी प्रायवेट संस्थान के कार्यालयों को 100 प्रतिशत तक क्षमता से खोले जाने की सशर्त अनुमति दी है। निम्नलिखित शर्तो का करना होगा पालन- 1. 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, डायबिटिज, हायपरटेंशन, हृदय से संबंधी बीमारी तथा अन्य संचारी रोग से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को आवश्यक और स्वास्थ्य उद्देश्य के अतिरिक्त कार्य छोड़कर शेष कार्य घर से ही करने की सलाह दी जाये। 2. कार्यस्थल पर दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा। 3. कार्यस्थल पर थूकना सख्त वर्जित होगा, ऐसा करते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। 4. कार्यस्थल पर अधिकारी/कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाईल फोन में इंस्टाल कर उपयोग करना अनिवार्य है। 5. कार्यस्थल पर प्रवेश के पूर्व इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि सभी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा हैण्ड सेनेटाइजर से हाथ विसंक्रमित करें व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाये। 6. केवल वे ही अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यस्थल पर प्रवेश दिया जाये जिनमें कोविड-19 के लक्षण उत्पन्न नहीं हुए हो। 7. ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो कि कंटेनमेंट जोन में निवास करते है, को इसकी सूचना पर्यवेक्षक अधिकारी को प्रदाय करना अनिवार्य है और वे कार्यालय में तब तक उपस्थित नहीं होगे जब तक कि जोन को निरूपित नहीं किया जाता ऐसे सभी व्यक्ति अपना कार्य घर से ही करेंगे व इसकी गणना छुट्टी के रूप में नहीं की जायेगी। 8. वाहन चालक फिजिक्ल डिस्टेसिंग व कोविड-19 की दृष्टिगत रखते हुए क्या करना है व क्यां नहीं करना है। सभी नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे, यह सेवा प्रदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि जो चालक कंटेनमेंट जोन में रहते है उन्हें वाहन चलाने से मुक्त रखा जाये। 9. एक प्रतिशत सोडियम हाईयाक्लोराइड के घोल से वाहन को अंदर से विसंक्रमित किया जाना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त स्टेरिंग/दरवाजे के हैण्डल व चॉबी आदि को भी विसंकिमत किया जाना सुनिश्चित करें। 10. पार्किंग स्थल व परिसर के बाहर उचित भीड़ प्रबंधन, विधिवत फिजिकल डिस्टेंसिंग के मानदण्डों के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाये। 11. यदि वेलेट पार्किंग उपलब्ध हो तो संचालन करने वाले कर्मचारियों व परिचालन करने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा चेहरे को उपर्युक्त रूप से ढंका जाना और दस्ताने पहनना सुनिश्चित करें इसके अतिरिक्त स्टेरिंग, दरवाजे के हैण्डल चाबी को भी विसंक्रमित किया जाना सुनिश्चित करें। 12. जहां तक संभव हो लंच, ब्रेक, कॉफी/चाय ब्रेक आदि का समय सभी कर्मचारी हेतु पृथक-पृथक रखें। 13. कार्यालय में आपूर्ति सूची और सामानों का संभालते समय आवश्यक सावधानियों का पालन को सुनिश्चित किया जाये। 14. वेटिंग एरिया में बैठक व्यवस्था करते समय फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करें। 15. लिफ्ट के उपयोग में फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन कर व्यक्तियों की संख्या को निर्धारित किया जाये। 16. एयर कंडिशनिंग वेंटिलेशन के लिए सीपीडब्ल्यूडी के दिशा-निर्देशानुसार सभी एयर कंडिशनिंग उपकरणों का तापमान सेंटिंग 24-30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। सापेक्ष आर्द्रता 40-70 प्रतिशत की सीमा में होना चाहिए ताजी हवा की ओर क्रास वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। केफेटएरिया/केंटिन/डायनिंग हॉल में निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन करें- फिजिकल डिस्टेसिंग के लिए भीड़ और कतार प्रबंधन करें, स्टॉफ वेटर मास्क और हाथ के दस्ताने पहनना, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एतिहातनों, बैठक व्यवस्था 2 व्यक्तियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी, रसोई घर में स्टॉफ द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें।


काफी जद्दोजहद के बाद आयुष चिकित्सकों को मिली निजी क्लीनिक में मरीजों की जांच की सशर्त अनुमति


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को पब्ल्कि हेल्थ ऑफ इमरजेंसी कन्सर्न होने से महामारी घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 7 मार्च, 2020 के परिप्रेक्ष्य में मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने आदेश दिये है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण उपाय एवं रोकथाम हेतु आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी) को उनके निजी क्लीनिक में मरीजों की जांच एवं इलाज की सशर्त अनुमति दी जाती है। सशर्त अनुमति 1. क्लीनिक में डाक्टर द्वारा अपनी ही विधा के अनुसार इलाज किया जायेगा, केवल पंजीकृत क्लीनिक ही खोले जायेंगे। 2. क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार एवं कम से श्वास की तकलीफ के मरीजो का उपचार नहीं किया जायेगा एवं उन्हें फीवर क्लीनिक में जाने की सलाह दी जायेगी ऐसे मरीजों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर एवं मरीज के शरीर का तापमान एसपीओ टू की जानकारी की सूची बनाकर उसी दिन व्हाट्सअप नंबर डॉ.विक्रम सिंह वर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी मो.नं. 98268-24531 एवं निशांत मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी मो.नं. 70006-11991 पर भेजना सुनिश्चित करना होगा। 3. क्लीनिक में प्लस ऑक्सीविटर रखना होगा तथा जिस मरीज को एसपीओ टू-95 प्रतिशत से कम आये तो उसकी भी सूचना डॉ.विक्रम वर्मा एवं निशांत मिश्रा के मो.नं. पर दे। 4. कंटेनमेंट एरिया में कोई भी क्लीनिक नहीं खुलेंगा। यदि किसी क्लीनिक का कोई कर्मचारी कंटेनमेंट एरिया में रहता है तो क्लीनिक में कार्य करने अनुमति नहीं होगी। 5. यह सुनिश्चित किया जाये कि क्लीनिक के वेटिंग रूम में 4 से अधिक मरीज एक साथ ना हो तथा उनके मध्य 2 मीटर की दूरी अनिवार्य रूप से रहे। 6. क्लीनिक में हैण्ड सेनेटाईजर की हाथ धोने के साबुन पानी की व्यवस्था आवश्यक है। 7. क्लीनिक की साफ-सफाई तथा विसंक्रमण आदि का विशेष ध्यान रखा जाये। इस हेतु एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोरेट या 70 प्रतिशत अल्कोहल का उपयोग उपयुक्त होगा। 8. वेटिंग रूम में एक पोस्टर लगाया जाये जिसमें कोविड-19 से संबंधित सुरक्षाओं के उपायों को विस्तृत रूप से उल्लेख करें। 9. सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी कोविड-19 से सुरक्षा हेतु समय-समय पर जारी गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित करेंगे तथा व्यक्गित सुरक्षा उपकरण जैसें-एन-95 ट्रिपल सर्जिकल मास्क, फेसशील्ड, हैण्ड गलब्स, सेनेटाइजर आदि का नियमित रूप से उपयोग करें। 10. ऐरोसाल बनाने वाली क्रियाओं जैसें नेबूलाईजर का उपयोग ना करें। 11. क्लीनिक में आने वाला कोई मरीज भविष्य में कोरोना पॉजिटीव पाया जाता है तो क्लीनिक को 3 दिवस बंद कर पूर्णतः सेनेटाईजर करने के उपरांत ही प्रारंभ करे। 12. यदि क्लीनिक का कोई कर्मचारी अस्वस्थ होता है तो उसकी ड्यूटी क्लीनिक में ना लगाये। 13. संबंधित क्षेत्र के एसडीएम समय-समय पर क्लीनिक का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उपरोक्त शर्तो का पालन किया जा रहा है। 14. क्लीनिक के ओपीडी का समय यथासंभव कम रखें। समय शाम 7 बजे के पूर्व बंद करना सुनिश्चित करें मरीजों का उपचार करते समय उनके लिए उपरोक्त शर्तो का पालन करना होगा अन्यथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


एक नया कंटेनमेंट एरिया बना वार्ड नं.-08 दुर्गा माता मंदिर मैदान इंदिरा नगर बहादरपुर

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)मध्य प्रदेश, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन के परिपत्र अनुसार म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट, 1949 अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। संचालनालय स्वास्थ्य एवं परिवार म.प्र. भोपाल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 23 मार्च 2020 द्वारा म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का प्रयोग कर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर श्री रोमानुस टोप्पो ने जिले में नया कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। यह कंटेनमेंट एरिया वार्ड नं.-08 दुर्गा माता मंदिर मैदान इंदिरा नगर बहादरपुर को नया कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है


कलेक्टर बुरहानपुर ने की जिला वासियों से मार्मिक अपील, महाराष्ट्र सहित हॉट स्पॉट वाले जिलों की यात्रा करने से बचें


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि वर्तमान समय में बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटती नजर आ रही है। वहीं जिले से लगे हुए अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए हर व्यक्ति का कर्तव्य बन जाता है कि वह ऐसे जिलों की यात्रा ना करें जहां पर कोरोना का प्रकोप बढ़ा हुआ है। ऐसे स्थानों पर जाने से हमें बचना चाहिए। प्राप्त जानकारी अनुसार बुरहानपुर सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण की संख्या निम्नानुसार है:- बुरहानपुर में कुल 391, खंडवा-299, खरगोन-277, जलगांव-2806, अमरावती-499 और बुलढाणा-186 कोरोना पॉजिटीव केस मिले है। इसलिए घर में रहे, सुरक्षित रहे और स्वस्थ रह


एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष पद पर बिलाल बागवान की नियुक्त पर कांग्रेसियों ने स्वागत कर बढ़ाया हौसला


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता श्री अजय उदासीन ने बताया कि एनएसयूआई की मध्य प्रदेश इकाई के कार्यालय सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश नंबर 446 दिनांक 27-06-2020 अनुसार छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा छात्र नेता बिलाल बागवान को आज NSUI(भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता श्री अजय उदासीन ने बताया कि यह नियुक्ति भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी की अनुशंसा पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन वानखेड़े द्वारा की गई है। इस नियुक्ति का मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर ,जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री किशोर महाजन ने स्वागत करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बागवान को बधाई देते हुए श्री कमलनाथ (प्रदेश अध्यक्ष),श्री अरुण यादव ,श्री विपिन वानखेड़े का आभार माना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री वाजिद ईकबाल के कार्यालय पर एक सादे समारोह में बिलाल बागवान को नियुक्ति पत्र सौपा गया। उक्त कार्यक्रम में सर्व श्री ईस्माइल अंसारी,अमर यादव,डॉ. आरिफ बागवान,हनीफ खान,मुशर्रफ खान,राजेश पंवार,मुश्ताक हुसैन,अबरार शेख, आकिब बागवान,नज़ीर अंसारी,अब्दुल माजीद,उबैद उल्लाह,संदीप जाधव, अकरम बागवान,नौशाद अहमद,जावीद अंसारी,फरहान शाह,मोहम्मद ऐजाज,अब्दुल बासित,सैयद फारूक साबिर खान,रिहान मशरूवाला,खलील सलामत,आदि उपस्थित थे।


गुरुवार, 25 जून 2020

मध्य प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की आज 26 जून 2020 को सातवीं पुण्यतिथि है। सहकारिता के क्षेत्र में उन्होंने जो काम किए हैं वह आज भी इतिहास के पन्नों पर उज्जवल हैं। उनके निधन के पश्चात कांग्रेस पार्टी को एक अपनी क्षति हुई है लेकिन स्वर्गीय सुभाष यादव के 2 पुत्र सर्वश्री अरुण यादव एवं सचिन यादव उनकी इस कमी को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के माध्यम से देश की और प्रदेश की जनता की जी जान से सेवा कर रही है। स्वर्गीय सुभाष यादव का समाचार कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होता था लेकिन वह असाधारण हस्ती, जिनकी बात गांव की चौपाल पर होती है और गांव के किसान मजदूर जिन्हे अपना मानते है । ऐसा आकर्षण केवल स्व. श्री सुभाष यादव में देखने को मिला ।



आज भी वे अपने प्रारम्भिक जीवन के ’’एंग्री यंग मेन’’ के रूप में याद किये जाते है । सहकारी आंदोलन को उन्होने किसानों का आंदोलन बना दिया । प्रदेश में कृषि सहकारी संस्थाऐ किसानों के लिये है यह पहचान स्व. सुभाष यादव जी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है । खुले मंच के माध्यम से आम नागरिकों को राहत पहुॅचाने की पहल, प्रशासन को और अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक घटना के रूप में लंबे समय तक स्मरण की जायेगी । प्रदेश के कृषि विकास को गति देने के लिए नई कृषि नीति संबंधी किया गया प्रयास उनकी रचनात्मक सोच का परिणाम है, वहीं दूसरी और हार्टीकल्चर स्टेट स्थापना के संबंध में लिया गया निर्णय किसानों के आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने की सकारात्मक सोच ही थी । ऐसी विराट सोच को धरातल पर मूर्त रूप देने वाली महान हस्ती को उनकी सप्तम पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए उनके सभी परिजन एवं सभी कांग्रेसजनों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की


बुरहानपुर जिले में आज 26 जून 2020 को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती शैली कनाश ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 26 जून, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसका उद्देश्य मादक पदार्थो, द्रव्यों तथा नशीली दवाओं एवं अन्य नशा सेवन की समाज में बढ़ रही प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और छात्र/छात्राओं को जागरूक किया जाकर नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किसी प्रकार का आयोजन/समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं है तथा सभाओं आदि के आयोजन पर प्रतिबंध है। उन्होंने इस संबंध में आयुक्त नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला परियोजना समन्वयक, जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर/खकनार, प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय, अध्यक्ष/सचिव विभागीय मान्यता प्राप्त संस्था सर्व संकल्प समिति तथा बुनकर कल्याण समिति को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त दिवस पर जिले में संचालित नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती मरीजों तथा केन्द्र में कार्यरत स्टॉफ को फलों आदि का वितरण कराया जाये, अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति/कोविड-19 विषयान्तर्गत तात्कालिक भाषण/स्पीच प्रतियोगिता ऑनलाईन आयोजित करवाना सुनिचित करें जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग छात्र/छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व हो।


मध्यप्रदेश जनसंवाद रैली-वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद में शामिल हुई पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


बुरहानपुर। 25 जून को दोपहर 3 बजे से मध्यप्रदेश जनसंवाद रैली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं और जनता से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जनसंवाद में मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) भी शामिल हुई। श्री नड्डा जी ने कहा कि आज देश अनलॉक हो रहा है, लेकिन कई राजनीतिक पार्टियां आज भी लॉकडाउन में हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने की शुरुआत की।


बुरहानपुर ताप्ती मिल को पुनःप्रारंभ किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने लिखा पत्र


केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने पत्र लिखकर बुरहानपुर ताप्ती मिल को पुनः प्रारंभ किए जाने की बात कही। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने लिखे पत्र में कहा कि कोविड़-19 की वजह से विगत 3 माह से भी अधिक समय से बुरहानपुर जिले की ताप्ती मिल बंद है। किंतु जब सारा देश जब सामान्य स्थिति की ओर प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप अग्रसर है एवं निजी औद्योगिक इकाईयां प्रारंभ हो चुकी है। देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे है। वहीं भारत सरकार का उपक्रम बुरहानपुर ताप्ती मिल बंद है, इस मिल से 1500 श्रमिक कार्यरत होकर करीब पांच हजार परिवार जुड़े है। लालबाग क्षेत्र जो कि पूर्णतः इसी इकाई पर निर्भर है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि गाईडलाईन अनुसार बुरहानपुर ताप्ती मिल को शीघ्रता-शीघ्र पुनःप्रारंभ किया जाए, जिससे श्रमिकों को रोजगार मुहैया होेंगे और अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ेंगे।


जिस तेजी से बुरहानपुर कोरोना युक्त हुआ था उतनी ही तेजी से बुरहानपुर कोरोना मुक्त हुआ-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी* क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज बुरहानपुर की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग (वीडियों कॉन्फ्रेसिंग) में विभिन्न विषय रखकर विस्तृत चर्चा की। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिस तेजी से बुरहानपुर कोरोना युक्त हुआ था उतनी ही तेजी से बुरहानपुर कोरोना मुक्त हुआ है। कोविड-19 कोरोना मुक्त के लिए कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन। हम सबकी जिम्मेदारी और प्राथमिकता है कि इस स्थिति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि अब कोई मोहल्ले-गांव कंटेन्मेंट न किया जाकर इसे सीमित किया जाए। नगर निगम को 4 भागों में विभाजित कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने, इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतु औषधि की उपलब्धता और जागरूकता की बात कही। श्रीमती चिटनिस ने किसानों की समस्याओं से विस्तारपूर्वक रखी। आंधी-तूफान से प्रभावित फसलों का अतिषीघ्र मुआवजा दिया जाने हेेतु चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब धार्मिक स्थलों मंदिर-मस्जिद इत्यादि खोले जाना चाहिए। फल-सब्जी व्यापारियों-विक्रताओं एवं कृषकों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही आयुष क्लिनिक, कंटेन्मेंट क्षेत्रों, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ऑटो रिक्षा, मैजिक, टेम्पों, तांगे प्रारंभ करने, साफ-सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्यों, शादी एवं शवयात्रा में संख्या में वृद्धि करने सहित अनेक सुझाव रखकर विस्तृत चर्चा की। दिनांक:- 25 जून 2020 01


नगर निगम प्रशासन नहीं ले रहा जर्जर क्वार्टरों की सुध, महिला पर गिरा छत का छज्जा, वाल्मीकि संगठन ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)शहर में नगर पालिक निगम द्वारा सफाई कर्मियों को आवंटन किए गए क्वार्टरों की हालात पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है और प्रतिवर्ष बरसात के दौरान कहीं ना कहीं कोई न कोई घटनाएं घटित होती रहती हैं। दौलतपुरा वार्ड में आज फिर एक बड़ी दुर्घटना घटी, जिसमें नगर पालिक निगम द्वारा आवंटन गए जर्जर मकान के छत का छज्जा बुजुर्ग महिला शांताबाई पिन्नू के शरीर पर जा गिरा, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। बता दें कि इस तरह की घटनाएं शनवारा, शिकारपुरा, 12 खोली और दौलतपुरा में भी घट चुकी है बावजूद निगम प्रशासन ने इस ओर कोई सुध नहीं ली। वाल्मीकि संगठन के संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि उनके द्वारा कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है कि सफाई कर्मियों को अंग्रेजों के शासन काल से आवंटन किए क्वार्टरो का मालिकाना हक देकर उन्हें मकान बना कर दिए जाए किंतु अधिकारीयो के सर पर जूं नहीं रेंगी, अब भी समस्या जस की तस बनी है। उमेश ने बताया कि निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने सफाई कर्मियों से जनवरी माह 2020 में मालिकाना हक देने का वादा किया था किंतु जून माह बीतने को है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। केवल आश्वासन पर आश्वासन ही मिल रहा है। जंगाले ने कहा कि अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है वाल्मीकि संगठन के बैनर तले जल्द ही निगम का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे और यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो निगम कर्मी सफाई व्यवस्था ठप कर अलग-अलग तरीके से आंदोलन करेंगे।



उमेश ने कहा कि जो महिला घायल हुई है उन्हें नगर पालिक निगम से आर्थिक सहायता दी जाए और साथ ही उनके मकान की रिपेयरिंग भी की जाए।


दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी देवराज पिता प्रहलाद परमार उम्र 38 वर्ष निवासी बिसनखेड़ा थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गए तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 27 मई 2020 की घटना है पीड़िता रात 11:00 बजे अपने घर के पीछे वाले कमरे में सो रही थी, उसका पति खेत में ट्रैक्टर चलाने गया था।पीड़िता के कमरे का दरवाजा किसी ने खटखटाया तो उसे लगा कि उसका पति आ गया होगा तो उसने दरवाजा खोलकर देखा तो गांव का आरोपी देवराज था, वह कमरे में घुस आया और पीड़िता के साथ उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया । पति के आने पर आरोपी भाग गया । पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना अ. बड़ोदिया पर की जिस पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 457, 506 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को दिनांक 28 मई 2020 को गिरफ्तार किया गया था । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से हुई क्राइसेस कमेटी के बैठक मे सांसद नंद कुमार सिंह चौहान रखें महत्वपूर्ण सुझाव


बुरहानपुर - बुरहानपुर जिला कलेक्टर द्वरा आज आयोजित वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से ,आयोजित की गई क्राइसेस कमेटी की बैठक मे भाग लेते हुए खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कलेक्टर बुरहानपुर से कहा कि, अब समय आ गया है, बाजार पूरी तरह से खोल दिया जाय, ऑटो रिक्शा एवं अन्य परिवहन कि व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करना होगा, इसके साथ सांसद श्री चौहान जी आगे कहा कि, निजी डाक्टरों को उनके निजी चिकित्सालय खोलने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह जिला कलेक्टर को किया है । इसी के साथ नंदकुमार सिंह चौहान ने निजी शिक्षा संस्थानो द्वारा केवल ट्युशन फीस के अलावा अन्य फीस जैसे बिल्डिंग फंड, फर्नीचर फंड आदि शिक्षा संस्था द्वारा ना लिया जाय इसका कड़ाई से पालन करने का पुरजोर आग्रह किया है ! आज की बैठक मे सांसद चौहान द्वारा गत दिनों लगातार आंधी, तूफान एवं वर्षा से किसानों की केली फसलों अधिक मात्रा मे नुकसान हुआ है। उनके सभी किसानों के खेती का सर्वे कर उन्हें राहत दी जावे ।इन सब बिन्दुओ के साथ जलगाव जिले के आवागमन को हत्तोसाहित किया जाय। कारण कि जलगाव मे बड़ी मात्रा मे कोरोना के प्रकरण आ रहे है ! सभी सुझावो पर समय अनुसार नियम बनाकर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे बाजार खोलने, ऑटो रिक्शा आदि के परिवहन, निजी चिlकित्सालय खोलने के साथ नाईयो की दुकानें शुरू करने के लिए प्रशिक्षण के साथ कलेक्टर श्री प्रवीणजी ने सहमति जताई है ! बैठक मे उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने 1 जुलाई से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पुरे प्रदेश मे कील कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, उसका जिले मे प्रभावी ढंग से चलाने को सभी सहमति दी । इस बैठक मे सर्वश्री सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान,विधायक श्री ठा. सुरेन्द्रसिह पूर्व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, पावर लूम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अजय रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे एवं बुरहानपुर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज जी तारवाला उपस्थित थे।


शाजापुर के सरस्वती शिशु मंदिर के अकाउंट पर लाखों रूपये के गबन के आरोप में 50 हजार रुपये का जुर्माना और जेल में बितायी अवधि तक की सजा

शाजापुर- जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी उमाशंकर उपाध्याय पुत्र पूनमचंद उम्र 62 साल निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर को आपराधिक अपील में दिनांक 18/10/2006 से दिनांक 30/10/ 2006 तक न्यायिक अभिरक्षा में बितायी गई निरोध की अवधि से दंडित किया गया और ₹50000 के जुर्माने से भी दंडित किया गया। जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को 1 माह का साधारण कारावास भी होगा।उक्त अपील में मध्य प्रदेश राज्य की ओर से श्री संजय मोरे प्रभारी अपर लोक अभियोजक शुजालपुर द्वारा अंतिम तर्क प्रस्तुत किए गए। विद्या भारती प्रतिष्ठान भोपाल से सम्बद्ध सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व महाविद्यालय स्थापना समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव ने थाना प्रभारी शुजालपुर के समक्ष आरोपी के विरुद्ध एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि उनके विद्यालय के एकाउंटेंट उमाशंकर उपाध्याय के द्वारा संस्था की राशि का हेरफेर एवं गबन करने की शंका होने पर उनकी समिति ने वर्ष 2000 -2001 से 2005 - 2006 के मध्य एकाउंटेंट के कार्य की प्रति वर्ष राशि के आय-व्यय एवं जमा खर्च के ब्योरे की जांच करने पर काफी अनियमितता और धन राशि का गबन पाए जाने पर समिति द्वारा विद्या भारती प्रतिष्ठान भोपाल को अवगत कराने पर प्रतिष्ठान द्वारा श्री राजमल मोगरा को संस्था के लेखा पुस्तकों की जांच हेतु नियुक्त किया गया उन्होंने पाया कि विद्यालय के लेखापाल आरोपी उमाशंकर उपाध्याय द्वारा उक्त अवधि में ₹273224 का गबन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


बुधवार, 24 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित इन 15 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र सिंधीबस्ती राम प्रोव्हीजन के पीछे वार्ड नं-40, ग्राम बहादरपुर मालीवाड़ा ग्राम पंचायत बहादरपुर, मालीवाड़ा फूलचौक, ईतवारा कोलीवाड़ा वार्ड नं.-19, मरीमाता मंदिर के पास सागर टॉवर लालबाग, राम मंदिर के पीछे आलमगंज वार्ड नं.-17, सुलभ शौचालय के पास दूध डेयरी के पास भोईवाड़ा शिकारपुरा, रोशन चौक जाकिर हुसैन वार्ड उर्दू स्कूल के पास, मालवीय वार्ड-16 इतवारा नागझिरी रोड़, वार्ड-22 गोविंद की चक्की के पास मालीवाड़ा आलमगंज, कबीरपंथ मंदिर के पास मालवीय वार्ड-16, वार्ड-8 बड़ी आईन के पीछे ईठ भट्टे के पास नाथवाड़ा दौलतपुरा, अब्दुल कादर सिद्धकी वार्ड-28 कुलदीप आईल के पास शिवकुमार कॉम्प्लेक्स के सामने, चित्रा टॉकीज के पीछे गांधी कॉलोनी लालबाग वार्ड-44 और पाठानवाड़ी सिंधीबस्ती चौराहा कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 15 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


बुरहानपुर जिले में धार्मिक प्रतिष्ठानों व पूजा स्थलों पर इन शर्तों के साथ संचालन की जिला कलेक्टर ने दी अनुमति


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी) जिले में लॉकडाउन के पश्चात जनजीवन सामान्य हो रहा है व्यवसायिक प्रतिष्ठान दुकानें एवं ऑटो संचालन के पश्चात जिले में धार्मिक प्रतिष्ठानों के संचालन की भी अनुमति जारी कर दी गई है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा धार्मिक प्रतिष्ठानों पर पूर्व में लगे प्रतिबंध को हटा कर शर्तों के साथ अनुमति दी गयी है। पत्र के अनुसार गृह मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्ली का पत्र क्रमांक 40-3 / 2020 - DM - IKA ) , दिनांक 30/05/2020 एवं प्रमुख सचिव , गृह विभाग , मंत्रालय , वल्लभ भवन , भोपाल के परिपत्र क्रमांक 189 / 2020 / सी -2 , दिनांक 31/05/2020 के अनुसार कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) के संक्रमण एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन को दिनांक 30/06/2020 तक बढाने और निषिद्ध गतिविधियों को कंटेनमेंट जोनों से बाहर चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किये गये है ।  उक्त निर्देशों के परिपालन में बुरहानपुर जिले में कार्यालयीन आदेश क्रमांक कान्या.लि . / 2020 / 5360 , बुरहानपुर , दिनांक 06/05/20 एवं आदेश क्रमांक - कान्या.लि . / 2020 15359 , बुरहानपुर , दिनांक 31/05/2020 द्वारा लॉकडाउन दण्ड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 144 आगामी आदेश तक प्रभावशील है ।   म.प्र . शासन , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , मंत्रालय , वल्लभ भवन , भोपाल के पत्र क्रमांक / आईडीएसपी / 2020 / 748 , भोपाल , दिनांक 05/06/2020 के अनुसार कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक प्रतिष्ठानों / पूजा स्थलों के संचालन के संबंध में गाईड लाईन जारी की गई है।  जन साधारण द्वारा धार्मिक प्रतिष्ठानों / पूजा स्थलों पर संक्रमण को रोकने के लिये सोशल डिस्टन्सिंग के साथ अन्य सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। , राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन अधिनियम , 2005 एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए , दिनांक 25/06/2020 जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति , ( District Crisis Management Committee ) की बैठक में निर्णय अनुसार बुरहानपुर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए धार्मिक प्रतिष्ठानों एवं पूजा स्थलों की गतिविधियों के संचालन के संबंध में कलेक्टर ने आदेश पारित किया।






बुरहानपुर जिले में इन शर्तों के साथ चलेगी ऑटो- रिक्शा, कलेक्टर ने दी अनुमति


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी) कोरोना वायरस के संक्रमण से लम्बे लाॅक डाऊन के बाद बुरहानपुर जिले में जनजीवन सामान्य होता जा रहा है। व्यवसायिक दुकाने खोलने के बाद कलेक्टर ने अब कल से कंटेन्मेंट एरिया को छोड़कर बुरहानपुर सीमा में ऑटो रिक्शा संचालन की अनुमति शर्तों के साथ दी है। कार्यालय के आदेश क्रमांक / क / न्या.लि. / 2020 / 1682 , दिनांक 23/03/2020 द्वारा बुरहानपुर जिले की सीमाओं में ऑटो रिक्शा इत्यादि के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है ।  गृह मंत्रालय , भारत सरकार , नईदिल्ली के पत्र क्रमांक 40-3 / 20202-40 3 / 20202 - DM - 1 ( A ) , दिनांक 30/05/2020 के अनुसार कंटेनमेंट झोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबध्द तरीके से फिर से खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं । अत : बुरहानपुर जिले में दिनांक 26/06/2020 से कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति प्रदान की जाती है । ऑटो रिक्शा में 2 + 1 सवारी बैठायी जायेगी । 2 + 1 से ताप्तर्य 2 सवारी पीछे तथा 1 ऑटो रिक्शा चालक से है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा , मॉस्क लगाना होगा तथा ऑटो रिक्शा में सेनिटाईजर रखना अनिवार्य होगा. प्रत्येक सवारी को ऑटो में बिठाने से पूर्व उनके हाथ सेनिटाईज करवाना अनिवार्य होगा । ऑटो रिक्शा चालक का दायित्व होगा कि वह संपूर्ण यात्रा के दौरान सवारी को मॉस्क लगाये रखने हेतु प्रेरित करेगा तथा बिना मॉस्क की सवारी को नहीं बैठायेगा ।  यदि कोई व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत् अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी । ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 के अंतर्गत भारतीय दण्ड विधान के तहत् दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आयेगा ।


बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित 12 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त

बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र प्रजापति मोहल्ला बहादरपुर, पंचायत के पीछे गुप्तेश्वर मंदिर के पास बहादरपुर, महर्षि दयानंद वार्ड क्रमांक-04 छोले वालो की गली अजय रघुवंशी के घर के पीछे सिलमपुरा, शिकारपुरा वार्ड-3 राजकमल बैण्ड के सामने, शिकारपुरा वार्ड-3 कोष्ठीवाड़ा तुलसीराम रंगेरे की गली, महाजनापेठ वार्ड-1 सरदार की ब्लीडिंग की गली, शिकारपुरा वार्ड नंबर-3 सौ खोली के पास नेहरू नगर, शास्त्री वार्ड-11 राजघाट रोड़ महादेव मंदिर के पास सिटी कोतवाली, शास्त्री वार्ड नंबर-11 भारत मैदान, डाकवाड़ी वार्ड नंबर-36 हनुमान मंदिर मित्र मंडल व्यायाम शाला, बुधवारा वार्ड नंबर-20 डॉ.मेहबूब के सामने गली में तथा गांधी कॉलोनी वार्ड-46 उर्दू माध्यमिक स्कूल के पास कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 12 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


तलवार फर्सी से मारपीट करने वाले आरोपियों के जमानत आवेदन निरस्त*

शाजापुर- श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 11 मार्च 2020 को शाम 4:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर फरियादी पक्ष अमन, राजू, संजय व सुरेश के साथ तलवार, फर्सी व लकड़ी से मारपीट करने वाले आरोपीगण बंटी पिता मदन, राम पिता भगवानदास, विजेंद्र पिता कन्हैयालाल, विशाल पिता नंदकिशोर, मदन पिता लच्छू का जमानत आवेदन पत्र माननीय न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा निरस्त किया गया। फरियादीपक्ष ने घटना की रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर की थी। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


बुरहानपुर जिले में आयुष डॉक्टरों को क्यों नहीं मिल रही है अनुमति?

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह, जहां बुरहानपुर की रफ्तार को पूर्व अनुसार लाने के प्रयास में सफल हुए हैं, वही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के द्वारा ज़िले के आयुष दवाखानों को शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग किए जाने के उपरांत भी उनकी तवज्जो इस ओर क्यों नहीं हो रही है। जबकि इस मामले में भोपाल के यूनानी चिकित्सा बोर्ड ने भी अनुमति देने की अनुशंसा की है। बुरहानपुर के कलेक्टर एक बेहद संजीदा, खुशमिजाज और ख़ुश फ़िक्र होने के उपरांत भी उनके द्वारा इस समस्या के निराकरण की ओर उनका समुचित ध्यान नहीं होने से गरीब जनता पर्याप्त चिकित्सीय सुविधाओं से लंबे समय से वंचित है। गरीब वंचित जनता अपने पुराने विश्वसनीय डॉक्टरों से ही इलाज कराने में विश्वास करती है और उसका यह विश्वास बरसों पुराना है। प्राचीन कहावत है कि जिस डाक्टर पर जनता को भरोसा है वह डाक्टर अगर मिट्टी या राख उठाकर भी दे दे तो मरीज को लाभ होगा।अधिकांश जनता को शासकीय इलाज और शासकीय फीवर क्लीनिक पर अभी भी विश्वास नहीं है। आयुष डॉक्टरों को अनुमति नहीं दिए जाने से ऐसा महसूस होता है कि कलेक्टर बुरहानपुर किसी शक्तिशाली लॉबी या संस्थान के दबाव में हैं और अपने क्षेत्र के सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित बुरहानपुर के नेताओं की बात और उनकी मांग को वह खातिर में नहीं ला रहे हैं। बुरहानपुर की जनता के व्यापक हित में आयुष दवाखाने खोलने की अनुमति देने पर विचार करना अत्यंत आवश्यक है जिस पर कलेक्टर बुरहानपुर को संज्ञान लेना चाहिए।


स्थाई वारंटी को जेल भेजा


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी कमल सिंह पिता दिलीप सिंह जाति बलाई उम्र 42 वर्ष निवासी जबड़ी को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार आरोपी कमल सिंह का स्थाई वारंट दिनांक 7/12/ 2018 को माननीय न्यायालय द्वारा निकाला गया था उसके विरुद्ध न्यायालय में रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण लंबित है । आज दिनांक 24 जून 2020 को थाना कालापीपल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहां से उसे जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापु


दुष्कर्म करने एवं जातिसूचक गालियां देने वाले आरोपी को जेल भेजा


शाजापुर-दुष्कर्म कजिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी राम नारायण पिता देवकरण धनगर निवासी बिनाम थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया का जेल वारंट बनाकर उसे जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 21 जून 2020 को करीब 11:00 बजे पीड़िता अपने खेत में मक्का लगाने जा रही थी रास्ते में आरोपी राम नारायण का खेत है जहां उसने मकान बना रखा है जैसे ही पीड़िता उसके मकान के पास पहुंची तो आरोपी ने उसे पकड़कर घर में खींच लिया और अंदर से सांकल लगा कर आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। पीड़िता चिल्लाई तो उसे आरोपी ने जातिसूचक गालियां देकर कहा कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देगा । घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने थाना अवंतिपुर बड़ोदिया पर दर्ज कराई थी विवेचना के दौरान दिनांक 24 जून 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे जिला जेल शाजापुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित 15 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त

बुरहानपुर-अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र सिंधीबस्ती राम प्रोव्हीजन के पीछे वार्ड नं-40, ग्राम बहादरपुर मालीवाड़ा ग्राम पंचायत बहादरपुर, मालीवाड़ा फूलचौक, ईतवारा कोलीवाड़ा वार्ड नं.-19, मरीमाता मंदिर के पास सागर टॉवर लालबाग, राम मंदिर के पीछे आलमगंज वार्ड नं.-17, सुलभ शौचालय के पास दूध डेयरी के पास भोईवाड़ा शिकारपुरा, रोशन चौक जाकिर हुसैन वार्ड उर्दू स्कूल के पास, मालवीय वार्ड-16 इतवारा नागझिरी रोड़, वार्ड-22 गोविंद की चक्की के पास मालीवाड़ा आलमगंज, कबीरपंथ मंदिर के पास मालवीय वार्ड-16, वार्ड-8 बड़ी आईन के पीछे ईठ भट्टे के पास नाथवाड़ा दौलतपुरा, अब्दुल कादर सिद्धकी वार्ड-28 कुलदीप आईल के पास शिवकुमार कॉम्प्लेक्स के सामने, चित्रा टॉकीज के पीछे गांधी कॉलोनी लालबाग वार्ड-44 और पाठानवाड़ी सिंधीबस्ती चौराहा कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 15 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह एवं सांसद जी का दौरा एवं कार्यक्रम


रायसेन, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री रमाकांत भार्गव 25 जून दिन गुरुवार को रायसेन जिले के सांचेत, देवनगर, गैरतगंज तहसील के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंह भोपाल से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर 12 बजे सांचेत आगमन। स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर 2 बजे देवनगर आगमन। स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शाम 4 बजे गैरतगंज पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शाम 5 बजे गैरतगंज से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले मे खरीदी मे हुई हेराफेरी...

 


 हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल के कहने पर चौकड़ी सोसाइटी को फिर से खरीदी करने की अनुमति मिलने की बात सामने आई है. किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहन विश्नोई का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार प्रशासन को चौकड़ी सोसाइटी की गड़बड़ियों को लेकर शिकायत की जाती रही है, लेकिन फिर से उसी सोसाइटी को खरीदी करने की प्रशासन के द्वारा अनुमति दे गए दे दी गई है. वहीं इस साल चने की गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर के द्वारा जिस अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. वह खुद ही पूर्व में गड़बड़ी करने का आरोपी है. जिसके चलते जांच प्रभावित होने की आशंका है. जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके का कहना है कि इस मामले को लेकर सोसाइटी के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


क्षेत्रीय सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने PPE KIT व फेस मास्क का किया वितरण


रायसेन- विधानसभा तेंदूखेड़ा के नगर तेंदूखेड़ा में क्षेत्रीय सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में आवश्यक निर्देश प्रदान कर PPE KIT व फेस मास्क का वितरण किया। साथ ही नगर के प्रतिष्ठित मोदी परिवार में आयोजीत श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुये व जनसम्पर्क के दौरान गणमान्य वरिष्ठ जनों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं से सौजन्य भेंट की । उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल, वरिष्ठ नेता श्री विष्णु शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री डालचंद पटेल, श्री शिवदयाल खेरोनिया, श्री राजीव अग्रवाल, sdop महोदया, तहसीलदार , स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रामेश्वर पटेल, थाना प्रभारी श्री बागरी जी, वन विभाग से श्री राजेन्द्र पटेल व मीडिया संवादाता/पत्रकार बंधुओं सहित गणमान्य जनों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही..


हरदा जिले में फिर आई एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ... 38 सैंपल जांच के लिए भेजे


हरदा 23 जून /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि मंगलवार को 38 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए हैं। मंगलवार को 44 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 43 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना मरीज हरदा मे गोलापुरा गोसाई मंदिर के पास का रहने वाला है । गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया है । जिसका इलाज वर्तमान में हमीदिया अस्पताल में चल रहा है जिले से अभी तक कुल 575 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 532 की रिपोर्ट आ चुकी है। 43 की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में वर्तमान में 8 एक्टिव मरीज़ है। 17 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 1 हज़ार 791 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है । हरदा शहर के जोशी कॉलोनी क्षेत्र  में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने पर महारानी लक्ष्मीबाई वॉर्ड नम्बर 28, जोशी कॉलोनी गली नम्बर 7 और 8 के 15 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र को कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है।इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। इस क्षेत्र से लगे हुए जोशी कॉलोनी गली नम्बर 6, 7, 8 और 9, सदानी कम्पाऊण्ड वॉर्ड नम्बर 27 तथा रेलवे ग्राउंड गली नम्बर 7 और 8 के सामने के हिस्से को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट एरिया एवं बफ़र ज़ोन के लिए एसडीएम हरदा हरिसिंह चौधरी को इंसीडेंट कमांडर घोषित किया गया है। तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान को राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। नगरपालिका अधिकारी सीएमओ हरदा ज्ञानेंद्र यादव एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ किशोर कुमार नागवंशी होंगे।  कंटेन्मेंट एरिया में आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के समस्त निवासियों को होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य टीम परीक्षण कर सैंपल लेगी। होम क्वारंटीन किए गए लोगों का प्रतिदिन फ़ॉलोअप लिया जाएगा। संक्रमित मरीज़ के चिन्हांकित फर्स्ट कॉन्टेक्ट्स का चिकित्सीय परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा सम्पूर्ण कंटेन्मेंट एरिया को सैनीटाइज किया जाएगा। बफ़र ज़ोन में भी सर्वे कर संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया जाएगा। सर्दी खांसी के प्रकरणों को ट्रैक कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


हाथ ठेले पर पेट्रोल रहित मोटरसाइकिल को रखकर किया प्रदर्शन.....बढ़ती मंहगाई पर कांग्रेस ने की नारेबाजी


हरदा । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा आज प्रदेश एवं देश में डीजल पेट्रोल के नित्य बढ़ते दामों व खाद्य सामग्री दैनिक उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में की गई वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेश कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर बढ़ते दामों को वापस लेने की मांग की गई इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने बताया कि एक और जहां पूरे देश में कोरोना महामारी से देश का प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है एवं ऐसी परिस्थिति में देश का हर व्यक्ति सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है वहीं सरकार द्वारा ऐसे समय में दैनिक उपयोग होने वाली चीजें पेट्रोल डीजल में प्रतिदिन वृद्धि करके आमजन की कमर तोड़ रही है हरदा जिले में किसान परेशान है किसानों की उपज का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार की जमकर पोल खोली। उक्त ग्रामों की वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा से हाथ ठेले पर पेट्रोल रहित मोटरसाइकिल को रखकर हाथ से धकेल ते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं दामों की वृद्धि में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने के नारे लगाए। इस दौरान सभी कांग्रेस जनों ने शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण तरह पालन करते हुए मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले किसान नेता मोहन विश्नोई प्रदेश सचिव श्यामलाल बाबल अब्दुल सलाम पारसद मुना पटेल इकबाल अहमद ब्लाक अध्यक्ष गोविंद व्यास जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी संजय पांडे नारायण गौर कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमर रोचलानी युवा नेता कुंवर मनजीत सिंह जनपद सदस्य गौरी शंकर शर्मा संजय अग्रवाल जीशान खान वीरेंद्र मालवीय सचिन बरेठा फूलचंद कहार कैलाश पटेल रमेश सोनकर सहित अन्य कांग्रेश जन उपस्थित हुए।


हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही व परिद्वेष पूर्ण कृत्य पाये जाने एवं आदेश का उल्लघंन करने पर विभिन्न धाराओं के तहत इन लोगों के विरूद्ध किया अपराध पंजीबद्ध

बुरहानपुर - ग्राम इच्छापुर में कोरोना संक्रमित पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम इच्छापुर मनिहार वाड़ी वार्ड क्रमांक-10 तहसील व जिला बुरहानपुर को एपी सेंटर घोषित किया गया है। उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया था। मृतक शेख ईस्माइल निवासी इच्छापुर के निवास पर क्वारेंटाईन कराये गये उसके परिवारजनों को चेक करते मृतक के बेटे शेख कादर पिता शेख ईस्माइल, युनुस पिता शेख ईस्माइल तथा अनिस पिता शेख ईस्माइल अपने निवास स्थान पर उपस्थित नहीं मिले तथा उनके कंटेनमेंट एरिया से बाहर निकल कर खेत में जाना पाया गया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लघंन करने एवं कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही व परिद्वेष पूर्ण कृत्य पाया गया। जिससे कोरोना महामारी का संकट फैलाना संभाव्य होकर आम लोगों का जीवन संकटमय हुआ। उक्त कृत्य पर शाहपुर थाना द्वारा धारा 188, 269, 270, 271 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


न्यायालय ने किया आरोपी का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर- जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी दीपक पिता कालूसिंह उम्र 24 वर्ष निवासी मालीखेड़ी जिला शाजापुर का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र दिनांक 23 जून 2020 को निरस्त किया गया। थाना कोतवाली शाजापुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बेरछा रोड पर लाहोरी बल्डा मोड़ पर अवैध शराब परिवहन करने पर आरोपी विनोद जायसवाल से एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बिना नंबर की एवं रस्सी से बंधे 2 झोले में 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 300 क्वार्टर तथा एक इंटेक्स कंपनी का मोबाइल जप्त किया था। एक व्यक्ति मोके से फरार हो गया था जिसके बारे में आरोपी विनोद जायसवाल से पूछताछ करने पर उसने उसका नाम दीपक निवासी मालीखेड़ी बेरछा का होना बताया था व शराब गौरीशंकर ठेकेदार बेरछा से लाना बताया था । आरोपी विनोद जायसवाल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी दीपक को प्रकरण में नामजद अभियुक्त बनाया गया होने से आरोपी दीपक की प्रथम दृष्टया अपराध में संलिप्तता दर्शित होने से आरोपी दीपक का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया । राज्य की ओर से श्री निर्मल सिंह चौहान अपर लोक अभियोजक शाजापुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विरोध करते हुए तर्क प्रस्तुत किए ।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...