सोमवार, 1 जून 2020

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मास्क और सेनेटाईजर प्रदान किये गये


 बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशभर में प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही बुरहानपुर जिला कोरोना को हराने में तत्पर है। जिला प्रशासन एवं समस्त नगरवासियों के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। निश्चित तौर पर बुरहानपुर शीघ्र ही कोरोना पर विजय हासिल करेगा। महामारी की इस लड़ाई में सहयोग के लिए आईसीआईसीआई बैंक की शाखा शनि मंदिर बुरहानपुर के बैंक शाखा प्रबंधक श्री सत्या पाण्डे और उप प्रबंधक श्री हर्षित गुप्ता ने आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह को मास्क/फेसकवर और सेनेटाईजर प्रदान किये। शाखा प्रबंधक श्री सत्या पाण्डे ने बताया कि इस दौरान सेनेटाईजर की 5 लीटर की 26 केन, 500 मि.ली. की 200 सेनेटाईजर बॉटल, कॉटन मास्क फेसकवर 980, गलब्स 1000 और मास्क 1000 दिये गये है, ताकि इस कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए मानव सेवा में इसका उपयोग किया जा सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...