शनिवार, 13 जून 2020

आज से मध्यप्रदेश में "कोरोना टेक्स," लगाया गया एक एक रूपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर

 



भोपाल : कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राजस्व में आई कमी को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर लगा दिए हैं। इसके तहत पेट्रोल और डीजल पर अब ग्राहकों को एक-एक रुपये अतिरिक्त देना होगा। बढ़े हुए दाम आज से पूरे मध्य प्रदेश में लागू हैं। सरकार को उम्मीद है इससे करीब पांच सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त खजाने में आ जाएंगे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण पेट्रोल और डीजल की खपत में कमी आने से इसकी बिक्री में बहुत आई थी। अन्य करों से आमदनी भी बेहद कम हुई है।


 


राज्य शासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि कर दी है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार यह वृद्धि 13 जून से प्रभाव में आ जाएगी। इसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 1-1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी।



पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 3.50 रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 02 रुपए था। वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5 रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 3 रुपये हो जाएगा। कर में इस वृद्धि से 200 करोड़ रूपये पेट्रोल से तथा 370 करोड़ रूपये डीजल से प्रतिवर्ष राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...