भोपाल : कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राजस्व में आई कमी को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर लगा दिए हैं। इसके तहत पेट्रोल और डीजल पर अब ग्राहकों को एक-एक रुपये अतिरिक्त देना होगा। बढ़े हुए दाम आज से पूरे मध्य प्रदेश में लागू हैं। सरकार को उम्मीद है इससे करीब पांच सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त खजाने में आ जाएंगे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण पेट्रोल और डीजल की खपत में कमी आने से इसकी बिक्री में बहुत आई थी। अन्य करों से आमदनी भी बेहद कम हुई है।