मंगलवार, 2 जून 2020

आजाद नगर क्षेत्र को कंटेन मेंट क्षेत्र से मुक्त करने की रहवासियों में कलेक्टर से अपील की*।

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) आजाद नगर, जावेद किराना के पास, टी आई टी कालोनी क्षेत्र के 10 निवासियों ने कलेक्टर बुरहानपुर,अपर कलेक्टर बुरहानपुर, पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, एवं तहसीलदार बुरहानपुर के नाम एक तहरीर क्षेत्र में पदस्थ एवं ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी को पेश करके इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आग्रह किया गया है। उक्त आवेदन में यह बताया गया कि वह लगभग 20 दिनों से कंटेंटमेंट क्षेत्र में रह रहे हैं। क्षेत्र में कोरना मरीज 15 मई को पाया गया था। क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव के मरीज स्वस्थ होकर घर को आ चुके हैं। इस के उपरांत भी इस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त नहीं किया गया है। वार्ड वासियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन किया है कि इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त किया जाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...