शनिवार, 6 जून 2020

आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है ,कोरोना से डरोंना - स्वप्नील महाजन


आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है ,मुँह पर हमेशा मास्क लगाये रखे बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोने की अपेक्षा जब आप किसी व्यक्ति के या वस्तु के संपर्क आते है तभी हाथ धोये चूंकि अधिक सेनेटाइजर का उपयोग भी शरिर के लिए हानिकारक है , अगर हम सेनेटाइजर के साथ साथ फिटकरी का बना पानी उपयोग करे तो वह भी इसी के समान काम करता है और अधिक हानिकारक भी नहीं है । घर पर आते ही सीधे किसी के संपर्क में आये बिना थोड़ी देर तक धुप में खड़े रहे एवं कपड़ो और सामान को भी धुप में रखे । फलो और सब्जियों को नमक तथा निम्बू के घोल में कम से कम 15 मिनिट तक भिगो के रखे ताकि उन पर अगर इन्फेक्शन हुआ हो तो वो भी हट जाए ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...