गुरुवार, 11 जून 2020

आपसी भाईचारा भंग करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बंगाली हाई स्कूल, नवलखा इंदौर के प्रबंधन पर सख्त कारवाही करने हेतु एम आई एम जिला अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) एम आई एम की बुरहानपुर इकाई के जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान खान ने इंदौर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं बंगाली हाई स्कूल, नवलखा, इंदौर के प्रबंधन पर आपसी भाईचारा भंग कर समुदायों के दरमियान नफरत फैलाने की घटना की निंदा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है। एम आई एम बुरहानपुर के जिलाध्यक्ष डॉक्टर इमरान खान ने कहा कि जहाँ पुरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है और इसी के चलते शासन द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा 9 जून 2020 से आयोजित की जा रही है। जब इंदौर के नवलखा स्थित बंगाली हाई स्कूल सेंटर पर बच्चे परीक्षा देने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने अल्पसंख्यक बच्चो को कोरोना महामारी की वजह से मुस्लिम बच्चो को हॉल और रुम मे घुसने नही दिया गया और भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए उन छात्राओं की परीक्षा बाहर बरामदे में बेठा कर परीक्षा ली गई, जो न्याय संगत नहीं है। एम आई एम बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान खान ने एम आई एम पार्टी की ओर से उक्त घटना की निंदा की है। एम आई एम पार्टी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान खान ने हिन्दू मुस्लिम एकता को भंग करने की मानसिकता रखने वाले दोषी अधिकारियो और स्कूल प्रबंधन पर शीघ्र अतिशिघ्र सख्त से सख्त कारवाही करने की मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...