मंगलवार, 2 जून 2020

आयुष चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पुनःप्रारंभ किए जाए-पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना दीदी*


बुरहानपुर। (मेहलकाअंसारी) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कलेक्टर बुरहानपुर से चर्चा एवं पत्र लिखकर बुरहानपुर जिले में आयुष चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पुनः प्रारंभ जाने हेतु निर्देषित किए जाने की बात कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि कोविड-19 वायरस की महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में आयुष चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु आदेषित किया गया था। कोविड-19 में सभी चिकित्सकों ने इस चुनौती में जनहित में प्रषासन का साथ दिया। आयुष क्लिनिक बंद होने से अन्य बीमारियों के प्राथमिक उपचार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। अब वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एवं नागरिकों की मांग अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निर्णय लिया जाना आवष्यक प्रतित होता है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कलेक्टर बुरहानपुर से अनुरोध किया है कि समस्त आयुष चिकित्सकों को सोशल डिस्टंसिंग एवं गाईड लाईन का नियमों का पालन के साथ अपने निजी क्लिनिक पुनःप्रारंभ किए जाने हेतु निर्देश दिए जाए। जिससे नागरिकांे को पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सके। दिनांक:- 02 जून 2020 02


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...