मंगलवार, 2 जून 2020

अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंदा दोनों की मौत


बेगमगंज नगर से पांच किमी दूर कोलुघाट मंदिर के पास रात्रि करीब 9:30 मोटर साइकिल सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने 108 वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के हिसाब से उसका नाम आ अजय पुत्र गोपीलाल निवासी मुस्काबाद वह दूसरे के पास मिले छोटे मोबाइल के आधार पर उसका नाम अनिल विश्वकर्मा ज्ञात हुआ है अनिल विश्वकर्मा ग्राम बर्री में अपनी ससुराल आया हुआ था। यह किसी काम से बर्री से बेगमगंज आ रहे थे। तभी उक्त घटना घटित हो गई सूचना पर टी आई इंद्राज सिंह एस ओ घनश्याम शर्मा एएसआई अरविंद पांडे दल बल के साथ पहुंचे और दोनों गंभीर घायलों को वाहनों से सिविल अस्पताल लेकर आए जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...