बुधवार, 17 जून 2020

अपनी ही दुकान पर काम करने व ड्राइवरी करने वाले को जाति सूचक गालियां देने और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को जेल भेजा*

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण यशपाल सिंह पिता विक्रम सिंह सिसोदिया तथा भूपेंद्र सिंह सिसोदिया पिता विक्रम सिंह सिसोदिया निवासी डाबरीपूरा शुजालपुर सिटी हाल - अकोदिया नाका एमपीबी गेट के पास शुजालपुर मंडी का आज दिनांक 17 जून 2020 को जेल वारंट बनाकर उन्हें जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 13 मार्च 2020 को थाना शुजालपुर मंडी पर फरियादी हुकुम सिंह बागरी ने रिपोर्ट लिखाई थी। भूपेंद्र सिंह सिसोदिया की हार्डवेयर की दुकान पर फरियादी काम करता है और ट्रैक्टर भी चलाता है। गाय को बचाने में ट्रैक्टर नाली में चला गया जिससे ट्रैक्टर के पहिए की डिस्क डेमेज हो गई इस बात पर आरोपीगण ने यह जानते हुए कि वह कौन से समाज का है उसे जाति सूचक गालियां दी और उसके साथ थापड़ मुक्कों से मारपीट की जिससे उसे चोटें आयी। आरोपीगण ने उससे कहा कि थाने पर रिपोर्ट करने गया तो हाथ काट देंगे और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने मौका पाकर दुकान से निकलकर थाना शुजालपुर मंडी पर घटना की रिपोर्ट की , जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपियों को आज दिनांक 17 जून 2020 को गिरफ्तार किया गया । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...