शुक्रवार, 12 जून 2020

बलवे सहित हत्या के आरोपी का जमानत आवेदन न्यायालय ने किया निरस्त

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी इंदर सिंह पिता दयाराम गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी चिराटिया मुबारिकपुर थाना अवंतिपुर बड़ोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर के द्वारा किए गए तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत जानकारी अनुसार दिनांक 12 मार्च 2020 को दोपहर करीब 3:00 बजे फरियादिया सुगन बाई उसके पति बंसीलाल व लड़के लाडसिंह के साथ पोलायकला हाट बाजार जा रही थी जब वह तीनों घासीराम के खेत के पास आम रास्ते पर पहुंचे तभी आरोपी इंदर सिंह, ज्ञान सिंह, भगवान सिंह, अंबाराम, अंतर सिंह ने गालियां देते हुए लाडसिंह को पकड़ लिया जब बंशीलाल छुड़ाने लगा तो ज्ञान सिंह व अंतर सिंह ने जान से मारने की नियत से बंशीलाल को चाकू से पेट व सिर पर वार किए जिससे उसे खून निकलने लगा और वह गिर गया। लाड़सिंह इनसे छूटकर भाग गया । बंशीलाल की मृत्यु हो गई । आरोपीगण ने लाडसिंह से पुराने झगड़े की रंजिश को लेकर घटना कारित कर फरियादी के पति की हत्या कारित की।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...