गुरुवार, 18 जून 2020

बीमारी से बचाव में स्वयं का योगदान एवं सहयोग आवश्यक -जिला कलेक्टर गैर संचारी बीमारी के मरीज एवं वरिष्ठजन अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल


बुरहानपुर -उल्लेखनीय है कि, वर्तमान समय में कोरोना महामारी फैली हुई है जिसकों परास्त करने एवं ग्रीन जोन श्रेणी में आने के लिए बुरहानपुर जिला प्रयासरत् है इन्हीं प्रयासों के मद्देनजर जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे व्यक्ति जिन्हें मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (बी.पी.) है तथा जो सीनियर सिटीजन है उनमें कोविड-19 बीमारी गंभीर रूप धारण करती है तथा मृत्यु की संभावना बढ़ा देती है। वर्तमान परिस्थितियों में यह अतिआवश्यक है कि वरिष्ठ नागरिकगण, मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोग इस बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरते। मध्य प्रदेश शासन आपके स्वास्थ्य को लेकर सजग एवं चिंतित है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले के इन नागरिकगणों से अपेक्षा की है, कि वह निम्न सावधानियां एवं प्रमुख बातों का अवश्य ख्याल रखें। इन बातों का अवश्य रखें ख्यालः- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा है कि, समय-समय पर शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में बीपी एवं शुगर की जांच कराये एवं एक माह की निःशुल्क दवाईयां लेकर प्रतिदिन समय से उनका सेवन करें, नियमित योगा/व्यायाम करें, शक्कर एवं नमक का सेवन कम करें, अधिक से अधिक मात्रा में गरम/गुनगुना पानी पीते रहे, हरी सब्जियां, मौसमी फल-फू्रट को भोजन में शामिल करें, विटामिन-सी फलों का सेवन करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ना जाये, बाहर से घर में प्रवेश करने से पहले हाथ मुंह धोये या स्नान कर प्रवेश करें, अधिक से अधिक साबुन से हाथ धोये या सेनेटाईजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सर्दी, खांसी, बुखार होने पर फीवर क्लीनिक पर जाकर उपचार कराये। समस्या या जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क किया जा सकता है - संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए शाहपुर विकासखण्ड में दूरभाष नंबर 88391-37132 एवं खकनार विकासखण्ड के लिए दूरभाष नं. 79876239़06 पर संपर्क कर सकते है। जिला प्रशासन आपके समस्त संभव सहयोग हेतु तत्पर है तथा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है किन्तु इस बीमारी से बचाव हेतु आपका स्वयं का योगदान एवं सहयोग अपेक्षित है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...