बुधवार, 10 जून 2020

भारत की राजनीति में असंभव को संभव करने वाले नेता प्रधानमंत्री मोदी- नितिन गडकरी


हरदा । जिले के कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने मंडल में बैठकर फेसबुक इत्यादि साधनों के माध्यम से लाइव सुना और देखा आज भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जनता एवं कार्यकर्ता से सीधा संवाद किया गया । वर्चुअल रैली को प्रदेश एवं दिल्ली तक जोड़ने का कार्य आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी दीपक नेमा हरदा ने किया । आयोजित इस संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने कई असंभव कामों को संभव करके दिखाया जिसमें धारा 370 ,राम मंदिर का मुद्दा हो ,ट्रिपल तलाक हो चाहे गरीबों के लिए आवास योजना हो, जनधन खाते हो, बीमा का सुरक्षा कवच और किसानों के हित में बहुत से निर्णय लिए हैं आज केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास की ऊंचाइयों पर अग्रसर है पिछले 15 माह के कांग्रेस की सरकार के बाद पुनः मध्य प्रदेश में जनता पार्टी की सरकार बनी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है , कोरोना महामारी के चलते हुए उनकी संवेदनशीलता के कारण प्रदेश के अंदर बहुत तेजी से स्थितियों को अनुकूल किया गया है। प्रवासी मजदूरों का सही समय पर घर भेजने , उनकी भोजन की व्यवस्था हो व्यवस्था हो, उनके स्वस्थ्य की जांच हो सभी का ध्यान रखते हुए प्रदेश के मुखिया ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर जनता में अटूट विश्वास जागृत हुआ है मोदी जी के प्रति भारत ही नही विश्व के बड़े बड़े देशों के नेताओं ने अपना विश्वास जताया है। शीघ्र भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार होकर इस बीमारी से भी निजात मिल जाएगी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में 20 लाख करोड़ का जो प्रावधान किया गया है उसका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जुट कर प्रयास करना होगा और आम जनता को लाभान्वित कराना होगा इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा कार्यक्रम के प्रभारी देवी सिंह सांखला जिला उपाध्यक्ष दिनेश झुरिया मंडल के अध्यक्ष विनोद गुर्जर आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के संभाग प्रभारी दीपक नेमा सहित सुयोग सोनी, हिमांशु सावनेर ,दीपक शर्मा, विजय जेवल्या ,मधु गायकवाड़ ,अनिल शर्मा, अनुराग सोनकर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...