रविवार, 14 जून 2020

भवतु ते जय मंगलानि के उच्चारण के साथ बौद्ध पद्धति से सोशल एवं फिज़िकल डिस्टेन्स के साथ संपन्न हुआ विवाह


बुरहानपुर- लॉकडाउन में शहर के लक्ष्मी नगर निवासी दशरथ जौहरे के सुपुत्र रोहित जौहरे एवं लक्ष्मी मेढ़े का बौद्ध संस्कार पद्धति से विवाह स्थानिय इंदिरा काॅलोनी में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेन्स के साथ स्थानीय न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित धम्मोदय बुध्द विहार में बौद्ध रिती रिवाज से यह विवाह किया गया ।



जौहरे परिवार द्वारा विवाह में पधारे अतिथियों को सेनेटराईज करवाकर सभी को मास्क भी वितरण किये गये। बौध्दाचार्य शशिकान्त लहासे ने बौद्ध संस्कार पद्धति से वैवाहिक रस्मे पूर्ण की । दुल्हा- दुल्हन ने भी मास्क लगाकर एक दूसरे के गले में पुष्पमाला डालकर वैवाहिक बंधन में बंधकर जीवनभर के लिए एक दूसरे के हुए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...