बुधवार, 3 जून 2020

बिना मास्क पहने बाजार में निकले नागरिको के काटे चालान, कराया सोषल डिस्टेसिंग का पालन

खिरकिया। लाकडाउन में मिली छूट के बाद नागरिक बाजार में पहुंच रहे है, लेकिन मास्क की अनिवार्यता एवं सोषल डिस्टेसिंग का पालन नही किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर परिषद, राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त अमले द्वारा बाजार में मास्क नही लगाकर आने वालो पर चालानी कार्यवाही कर सख्त हिदायत दी। कार्यवाही के दौरान कर्मचारियों को दुव्र्यवहार का सामना भी करना पड़ा। बुधवार को तहसीलदार अल्का एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, टीआई ज्ञानू जायसवाल सहित उनकी टीमो द्वारा नगर में भ्रमण किया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थान, बाजार में मास्क पहनने की समझाइश देकर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया। इस दौरान लोगो से उठक बैठक भी लगवायी गई। शासन के निर्देश अनुसार मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा उन्हें मास्क प्रदान किया गया। इस दौरान लगभग 10 हजार 500 राशि के चालान बनाए गये। इस कार्यवाही के दौरान विनोद पिता केवलराम निवासी धूपकरण द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई एवं उपस्थित कर्मचारियों को धमकी दी तथा कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया गया। संबंधित के विरूद्ध पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...