मंगलवार, 16 जून 2020

बुरहानपुर जिले के लिए राहत भरी खबर -कोविड केयर सेंटर से आज 20 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौंटे, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनता से की क्या की अपील


बुरहानपुर -अपनी ऐतिहासिक पहचान रखने वाला, दक्षिण के द्वार के नाम से विख्यात शहर बुरहानपुर जिसकी जमी पर कई ऐसे स्थल है जो इसकी कहानी बयां करते है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे इस जिले में तृतीय विश्व युद्ध के रूप कोरोना जैसी महामारी का आगमन हुआ है। ज्ञात हो कि बुरहानपुर शहर पूर्व से ही मेहनतकश लोगों का शहर है, वे जिस कार्य में रूचि लेते है वे उस कार्य को मेहनत और पूरी लगन से पूरा करके ही अंजाम देते है, वैसे ही बुरहानपुर शहर के लोगों ने कोरोना को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है वे पूरी तरह से कोरोना को हराकर ही रहेंगे। इस महामारी से संपूर्ण शहर लगातार संघर्ष कर रहा है। जिसका परिणाम यह है कि संक्रमित लोग ठीक होकर लगातार अपनी घर को वापसी कर रहे है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 20 स्वस्थ्य हुए मरीजों को अपने घर पहुंचाया जा रहा है। जिले में अब तक 324 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 41 है। जिला प्रशासन अपनी पूरी टीम के साथ कोरोना को हराने में तत्पर है।



घर सा माहौल देने के लिए जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद अपने घरों की ओर लौटते जनों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें यहां पर आने पर बिल्कुल यह एहसास नहीं हुआ कि हम अपने परिवार से दूर किसी अन्यत्र स्थान पर रह रहे है बल्कि दी गई समस्त सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन एवं उनकी टीम को सहृदय से धन्यवाद देते है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग, डॉ.श्री थावानी, डॉ.प्रतीक नवलखे सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा तालियों के सम्मान के साथ सभी स्वस्थ मरीजो को रवाना किया गया। बिना काम के घर से बाहर ना निकले-जिला कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा की थीम पर समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि बिना काम के बेवजह घर से बाहर ना निकले, अपनी आदतों में सुधार लाये निश्चित ही हम शीघ्र ही ग्रीन जिलों की श्रेणी में आ जायेंगे लेकिन इस कार्य में आप सभी का सहयोग अतुलनीय है। आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं घर में रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे और जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...