गुरुवार, 25 जून 2020

बुरहानपुर जिले में आज 26 जून 2020 को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती शैली कनाश ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 26 जून, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसका उद्देश्य मादक पदार्थो, द्रव्यों तथा नशीली दवाओं एवं अन्य नशा सेवन की समाज में बढ़ रही प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और छात्र/छात्राओं को जागरूक किया जाकर नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किसी प्रकार का आयोजन/समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं है तथा सभाओं आदि के आयोजन पर प्रतिबंध है। उन्होंने इस संबंध में आयुक्त नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला परियोजना समन्वयक, जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर/खकनार, प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय, अध्यक्ष/सचिव विभागीय मान्यता प्राप्त संस्था सर्व संकल्प समिति तथा बुनकर कल्याण समिति को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त दिवस पर जिले में संचालित नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती मरीजों तथा केन्द्र में कार्यरत स्टॉफ को फलों आदि का वितरण कराया जाये, अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति/कोविड-19 विषयान्तर्गत तात्कालिक भाषण/स्पीच प्रतियोगिता ऑनलाईन आयोजित करवाना सुनिचित करें जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग छात्र/छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व हो।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...