गुरुवार, 18 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित इन 16 कंटेनमेंट क्षेत्रों में कोई भी कोरोना संक्रमित नही मिलने पर इन्हें पूर्णतया किया मुक्त

बुरहानपुर - अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट रास्तीपुरा, सिलमपुरा कड़ियावाड़ी वार्ड नंबर-4, नवदुर्गा मंदिर के पास राजपुरा वार्ड नं-35 व हनुमान मंदिर के पास डाकवाड़ी वार्ड-36, श्री कृष्णा मंदिर के पीछे रास्तीपुरा वार्ड नं-38, सूर्या होटल के पीछे राजीव वार्ड-39, रास्तीपुरा वार्ड नं-38 मुन्ना ठाकुर के घर के पास, महाजनापेठ मोरे आर्ट के पास पीएचई आफिस के पास, नया मोहल्ला, प्रतापपुरा मनोज तारवाला के घर के पास, जैनाबाद बाजार पट्टी, सरस्वती नगर सरस्वती स्कूल के पास, मालीवाड़ा सेंटटेरेसा स्कूल रोड़ सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने, डॉ.राजेन्द्र वार्ड हमीदपुरा खानभाई कोलस्टोरेज के सामने, इतवारा गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बिरोदा वार्ड नंबर-15 राम मंदिर के पास और ग्राम पंचायत बिरोदा विठ्ठल मंदिर के पास उक्त कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 16 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...