बुधवार, 24 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित इन 15 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त*

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र सिंधीबस्ती राम प्रोव्हीजन के पीछे वार्ड नं-40, ग्राम बहादरपुर मालीवाड़ा ग्राम पंचायत बहादरपुर, मालीवाड़ा फूलचौक, ईतवारा कोलीवाड़ा वार्ड नं.-19, मरीमाता मंदिर के पास सागर टॉवर लालबाग, राम मंदिर के पीछे आलमगंज वार्ड नं.-17, सुलभ शौचालय के पास दूध डेयरी के पास भोईवाड़ा शिकारपुरा, रोशन चौक जाकिर हुसैन वार्ड उर्दू स्कूल के पास, मालवीय वार्ड-16 इतवारा नागझिरी रोड़, वार्ड-22 गोविंद की चक्की के पास मालीवाड़ा आलमगंज, कबीरपंथ मंदिर के पास मालवीय वार्ड-16, वार्ड-8 बड़ी आईन के पीछे ईठ भट्टे के पास नाथवाड़ा दौलतपुरा, अब्दुल कादर सिद्धकी वार्ड-28 कुलदीप आईल के पास शिवकुमार कॉम्प्लेक्स के सामने, चित्रा टॉकीज के पीछे गांधी कॉलोनी लालबाग वार्ड-44 और पाठानवाड़ी सिंधीबस्ती चौराहा कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 15 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...