बुधवार, 24 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित 12 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त

बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र प्रजापति मोहल्ला बहादरपुर, पंचायत के पीछे गुप्तेश्वर मंदिर के पास बहादरपुर, महर्षि दयानंद वार्ड क्रमांक-04 छोले वालो की गली अजय रघुवंशी के घर के पीछे सिलमपुरा, शिकारपुरा वार्ड-3 राजकमल बैण्ड के सामने, शिकारपुरा वार्ड-3 कोष्ठीवाड़ा तुलसीराम रंगेरे की गली, महाजनापेठ वार्ड-1 सरदार की ब्लीडिंग की गली, शिकारपुरा वार्ड नंबर-3 सौ खोली के पास नेहरू नगर, शास्त्री वार्ड-11 राजघाट रोड़ महादेव मंदिर के पास सिटी कोतवाली, शास्त्री वार्ड नंबर-11 भारत मैदान, डाकवाड़ी वार्ड नंबर-36 हनुमान मंदिर मित्र मंडल व्यायाम शाला, बुधवारा वार्ड नंबर-20 डॉ.मेहबूब के सामने गली में तथा गांधी कॉलोनी वार्ड-46 उर्दू माध्यमिक स्कूल के पास कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 12 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...