सोमवार, 15 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


बुरहानपुर - आज संयुक्त जिला कार्यालय में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर प्रातः 11.30 बजे सभाकक्ष में जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारेणकर, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर एवं नेपानगर, जिला होमगार्ड कमांडेट तथा अन्य विभाग जैसें-जलसंसाधन, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने आयोजित बैठक की रूपरेखा एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। अपर कलेक्टर ने बताया कि उक्त बैठक अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तर पर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए बुलाई गई है।


 


बैठक में जिले के आपदा संभावित स्थलों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ऐसे संभावित स्थलों पर बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ने पिछले वर्ष हुई बारिश एवं उस पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने होमगार्ड के प्रशिक्षित जवान जो बेहतर तैराकी चालक है, की जानकारी ली एवं उन्हें पुनः एक बार प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में स्थित रिसोर्स की क्षमता का आंकलन, शहर के छोटे-बडे़ नालों की साफ-सफाई, जहां जल निकासी के संबंध में दिक्कतें जाती है, शहर में वाटर सप्लाय, ऐसे स्थान चिंन्हित करने जहां आपदा के समय व्यवस्था की जा सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, खाद्यान्न की उपलब्धता तथा जिले के छोटे-बडे़ डेम के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...