रविवार, 31 मई 2020

बुरहानपुर जिले में बिना अनुमति के फल एवं सब्जी विक्रय करने पर 3 लोगों के विरूद्ध हुई एफआईआर दर्ज

बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश के अंतर्गत बुरहानपुर शहर में लॉकडाउन आदेश का उल्लघंन करने पर गणपति नाका थाना प्रभारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार हमीदपुरा निवासी सैय्यद सईद पिता सैय्यद अहमद, सिलमपुरा निवासी आबीद खान पिता अय्युब खान, किला लाईन निवासी हैदर पिता सबदर और राजपुरा निवासी शोऐेब पिता युसुफ द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हमीदपुरा में कुछ लोग भीड़ लगाकर फल व सब्जी विक्रय कर रहे है। उक्त व्यक्तियों द्वारा इस कृत्य से आम नागरिकों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलना संभाव्य हो गया था जो कि आरोपियों के इस कृत्य पर अपराध धारा 188, 269, 270 भादवि तथा 51 ख आपदा प्रबंधन एक्ट के पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सभी दुकानदारो और व्यापारियों अनुरोध है कि आदेश का पालन करे एवं इस महामारी की रोकथाम हेतु शासन, प्रशासन के आदेश का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरखित रखें, देशहित एवं जनहित में सहयोग करें। पालन नही करने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...