गुरुवार, 11 जून 2020

बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी - आज 2 पाजिटिव और 32 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त


बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले के लिए कोरोना का संक्रमण का दौर बढ़ते जा रहा है। हालांकि यहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण से मरीजों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। फिर भी जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से सारे उपाय किए जा रहे हैं परंतु फिर भी कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ना बुरहानपुर के लिए चिंता का विषय है। आज शाम में ही स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट और 32 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई । अब तक जिले में कुल एक्टिव केस 73 है ।कोरोना वायरस के संक्रमण मृत 21 है । प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी से यह अपील की है की अपने घरों में रहें,अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें। नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है।  


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...