मंगलवार, 2 जून 2020

बुरहानपुर जिले में मानसून पूर्व नाले एवं नालियों की साफ सफाई हेतु मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने कलेक्टर बुरहानपुर को लिखा पत्र*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रोफेसर सैयद इमादुद्दीन ने कलेक्टर बुरहानपुर को एक पत्र प्रेषित कर मानसून पूर्व बुरहानपुर नगर के नालियां नालियों और ड्रेनेज़ की साफ सफाई कराने हेतु निवेदन किया है।



उन्होंने अपने पत्र में लिखा की मानसून सर पर है और समय पर साफ सफाई नहीं होने से बारिश गिरने के कारण बीमारियों के मिलने की आशंका है। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया है मानसून पूर्व नगर की संपूर्ण ड्रेनेज की तत्काल सफाई के आदेश प्रदान कर कोई और बीमारी ना फैले इस हेतु उपाय करने का कष्ट करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...