बुधवार, 10 जून 2020

बुरहानपुर के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवासगृहों के सामने स्ट्रेचर पर पडा रहा शव, मानवता एवं कोरोना योद्धाओं सहित परिवारजनों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड


बुरहानपुर- एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा वही बुरहानपुर जिले में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितओं की संख्या बढ़ती जा रही है । वहीं बुरहानपुर जिला अस्पताल में जरा सी लापरवाही से सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। आज प्रातः लगभग 7 बजे जिला चिकित्सालय में एक महिला की मृत्यु हुई मृत्यु के पश्चात मृत महिला का शव जिला चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के निवास के समीप ही बाहर स्ट्रेचर पर रखा रहा। उक्त शव ले जाने के लिए नगर निगम से शव वाहिनी आने का इंतज़ार किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि उक्त परिसर में स्वास्थ्य कर्मचारी एवं उनके परिवार निवास करते हैं जिनमें कई बच्चे और वृद्ध भी शामिल हैं इसकी किसी को भी चिंता नहीं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि वर्तमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी गर्ग द्वारा अस्पताल में पूर्व से ही उपलब्ध आवागमन के तीन रास्ते बंद कर दिए गए तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के निवास के समीप एक नए रास्ते का निर्माण किया गया जिससे कोरोना की जाँच कराने को संभावित मरीज़ आवागमन करते हैं । जिससे स्वास्थ्यकर्मियों एवं उनके परिवार में कोरोना होने की संभावना बढ़ गई है इसकी शिकायत कर्मचारियों द्वारा जिला प्रशासन को की गई थी लेकिन डॉक्टर एम पी गर्ग द्वारा अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं की यदि आज मृत महिला कोरोना पॉज़िटिव पाई जाती तो कई स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो सकते थे । साथ ही वहाँ निवासरत स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों में कोरोना संक्रमण फैलने का पूरा अंदेशा था । गनीमत है कि महिला की सामान्य मृत्यु हुई थी, अन्यथा संक्रमण फैलने से कोई रोक नही पाता वैसे अस्पताल में प्रतिदिन सैकडों मरीज विभिन्न प्रकार की बिमारियों के इलाज के लिए आते हैं कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा इन पर भी मंडराता रहता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...