शनिवार, 20 जून 2020

बुरहानपुर के सुन्नी मदरसा और सुन्नी संस्थाओं की ओर से राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन*।


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के इमाम एवं सुन्नी धार्मिक विद्वान मौलाना मोहम्मद कलीम अशरफ हबीबी ने बताया कि प्राचीन सुन्नी मदरसा जामिया अशरफिया इजहार उल उलूम,लोहार मंडी, बुरहानपुर के तत्वाधान में एवं समस्त सुन्नी मदरसा एवं सुन्नी संस्थाओं की ओर से 20 जून 2020 शनिवार को दोपहर 1:00 बजे एक ज्ञापन भारत की महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर बुरहानपुर एवं एसपी बुरहानपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया। एसपी की अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी ने ज्ञापन स्वीकार किया। प्रस्तुत एवं प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 नामक न्यूज़ चैनल के एंकर आशीष देवगन के द्वारा जो अपशब्द कहे गए हैं उस पर उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। वर्तमान परिस्थितियों एवं कानूनी प्रतिबंधों के परिपेक्ष में ज्ञापन पेश करने के लिए 3 जिम्मेदारों को ही अनुमति प्राप्त हुई थी जिसमें हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी के नेतृत्व में हजरत मौलाना कलीम अशरफ हबीबी एवं एडवोकेट शोएब कादरी अंसारी ने ज्ञापन दिया। इस अवसर पर दरगाह चुप शाह के सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद यूनुस मदनी, मौलवी इरफान, मोहम्मद फारुक़ चिश्ती(मोमिन जमात) मास्टर अकरम जिया अंसारी, सईद चट्टान और अकरम पठान सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। इस आंदोलन को मदरसा गौसिया हबीबी या, मदरसा फारुकिया सुल्तानिया, मदरसा सुन्नी दावते इस्लामी, दरगाह एवं खानक़ा चुप शाह वली, मदरसा नोमान रजा, मदरसा बदरुल इस्लाम, मदरसा दावते इस्लामी, मदरसा नाइब रसूल ग्रुप, मदरसा सादिया हलीमा अहले सुन्नत आदि समस्त सुन्नी संस्थाओं एवं सुन्नी मदरसों का समर्थन प्राप्त रहा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...