बुधवार, 24 जून 2020

बुरहानपुर के युवक की डोइफोडिया के पास दुर्घटना में मृत्यु


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर के मोहल्ला खैराती बाजार, हजरत शाह मंसूर साहब की दरगाह के पास, रईस बीड़ी वाले के मकान में किराए से रहने वाले एक युवक शेख इमरान उम्र 25 वर्ष पिता शेख अजगर की डोईफोड़ीया के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मृत्यु हो गई है। जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो डालकर पोस्ट किया था, इसके परिणाम स्वरूप उक्त जानकारी इस प्रतिनिधि को प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी एवं 1 वर्षीय बालक के साथ महाराष्ट्र के किसी गांव में बाइक के द्वारा जा रहा था जिसमें अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...