मंगलवार, 2 जून 2020

बुरहानपुर की आर्थिक गतिविधियों को शासन की गाइडलाइन अनुसार पुनः प्रारंभ करने हेतु सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने कलेक्टर को लिखें पत्र


बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह को पत्र लिख कर कहा कि,अब समय आ गया है, हमें उन गरीब सब्जी/ फलफ्रूट विक्रेता, हाथ ठेला चलाने वाले, सड़क किनारे बैठ कर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों की दुकानों को प्राथमिकता से प्रारम्भ करने के लिए मै आपसे अनुरोध करता हु, कि जिससे वे अपने परिवार का पेट पाल सके, साथ ही किसानों को वर्षाकाल मे कृषि सम्बंधित कार्यो के लिए ट्रेक्टर पार्ट्स, मोटर वाइंडिंग, कृषि उपकरणों की मरम्मत कराने, कृषि उर्वरको की दुकाने आदि, इसके साथ ही सांसद श्री चौहान जी इस समय छात्र/छात्राओं का ध्यान रखते हुए पुस्तकालय एवं स्टेशनरी की दुकाने खोलने बाबद, तथा रेल सेवाएं प्रारम्भ होने के एवं ऑटो, टेम्पो आदि बंद होने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है, उनकी परेशानी को दूर करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए, अतः ऑटो सेवाएं नियमानुसार चलाने का अनुरोध किया है । इन सभी पत्रों मे सांसद श्री चौहान ने विशेष रूप से लिखा है, कि यह सारी व्यवस्थाये शुरू करने के लिए शासन /प्रशासन की गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर दुकानदार के साथ ग्राहकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा । शासन के गाइडलाइन अनुसार इन सभी को प्रारंभ करने की अनुमति दे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...