सोमवार, 15 जून 2020

बुरहानपुर ज़िले की अन्य गतिविधियों की तरह आयुष डॉक्टर्स के क्लिनिक भी आवश्यक शर्तो के साथ खोलने की दे अनुमति - - प्रोफेसर एस. इमादउद्दीन


बुरहानपुर- जिले में जहां अधिकतर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग निवासरत हैं,और इनमें से अधिकतर परिवार आयुष डॉक्टर्स से अपना इलाज कराते आ रहे हैं।कोरोना महामारी के समय अन्य गतिविधियों के साथ आयुष डॉक्टर्स की प्रैक्टिस पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई थी,अब जबकी धीरे धीरे सभी गतिविधियां शुरू की जा रही हैं ,तो इन आयुष डॉक्टर्स के क्लिनिक भी शुरू करने की आवश्यकता है। उक्त माँग बुरहानपुर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से करते हुए मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रो.इमानुद्दीन ने कहा कि आयुष डाक्टर्स को अनुमति देने से बहुत सारे मरीज़ों को प्राथमिक स्तर पर ही,फर्स्ट एड देकर क्ई लोगो की जान समय पर बचायी जा सकती है। प्रशासन द्वारा इन डॉक्टर्स को किन मरीज़ों को नही देखना है,इसकी एडवाइजरी जारी करके सोशल डिस्टेनसिंग के साथ क्लिनिक को खोलने की अनुमति दी जाना चाहिए। वैसे भी नगर में जितने भी निजी हॉस्पिटल जिनको प्रशासन द्वारा इलाज की अनुमति दी गई ,वहां अधिकतर ड्यूटी डॉक्टर्स के रूप में आयुष चिकित्सक ही कार्यरत हैं।साथ ही लम्बे समय से शहरी क्षेत्र में जो आयुष चिकित्सक अपने क्लिनिक बन्द किये हुए हैं,उनके सामने भी अपनी रोज़ी रोटी की समस्या गंभीर होती जा रही है। हर गरीब व्यक्ति साधारण बीमार होने या इमरजेंसी में तत्काल शासकिय चिकित्सालय जाए,इतनी सुविधा हर व्यक्ति के पास उपलब्ध नही है। मुझे लगातार यह शिकायत मिल रही है,की जिन मरीज़ों में कोरोना के लक्षण नही हैं,वो भी निजी डॉक्टर्स क्लिनिक बन्द होने के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं ,कई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज़ों ऐसे हैं जिनको रूटीन चेकअप नही मिलने से उनकी जान पर बन आ रही है।और लोग हार्ट अटैक और गंभीर बीमारी (कोविड-19 के अतिरिक्त)के शिकार होते जा रहे हैं,और साथ ही हर व्यक्ति इतना सम्पन्न भी नही है की वो निजी चिकित्सालय जा कर वहां का खर्च वहन कर सके और हर समय अपना और अपने परिवार इलाज करा सके। अतः आपसे एक बार पुनः अनुरोध है,की आप बुरहानपुर नगर की आर्थिक और भूगौलिक स्थिति को देखते हुए,और साथ ही साथ हमारे आयुष डॉक्टर्स की आर्थिक कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए उनके क्लिनिक आवश्यक शर्तों के साथ शुरू करने के आदेश जारी करने का कष्ट करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...