सोमवार, 22 जून 2020

छात्र-छात्राओं एवं पालक गण ने कलेक्टर बुरहानपुर से कोचिंग क्लास चालू करने के लिए आज्ञा प्रदान करने की प्रार्थना की।

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर जिले के समस्त छात्र छात्राओं एवं पालकों ने बुरहानपुर के कलेक्टर से कोचिंग क्लास चालू करने की आज्ञा प्रदान करने की प्रार्थना की है। छात्रों एवं पालक गण की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि विगत 3 माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब जिले का माहौल बदल रहा है,धीरे धीरे समस्त दुकाने,बाजार,आदि कारोबार भी खुल दिए गए है।किन्तु जिले में आज भी शिक्षण संस्थान वैसे ही बंद पड़ी है। कोचिंग संचालक जैसे लोग, जो केवल कोचिंग के भरोसे अपना घर चलाते हैं उन्हें इसके खोलने की इजाजत दी जाए। हमारा निवेदन स्वीकार किया जाए और सारे नियमों का पालन करते हुए हमें बच्चों के संस्कारों को संवारने के लिए कोचिंग चालू करने की आज्ञा दें। उललेखनीय है कि कोचिंग क्लास का कार्य लगभग 5 महीनों से बंद पड़ा है और कोचिंग संचालकों की आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय हो गई है। कलेक्टर बुरहानपुर से निवेदन किया गया है कि आप हमें अधिकतम सिर्फ 15 बच्चों की शर्तों के साथ कोचिंग संचालन की अनुमति प्रदान करें। हम सारे नियमों का हम पालन करें गे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...