शुक्रवार, 5 जून 2020

एक माँ एक पौधे को लेकर ऑनलाइन कांन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

 


हरदा।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के *भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष* से जुड़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने वाली महिलाओं ने जूम एप पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें महिलाओं ने पर्यावरण के दूषित होने के साथ साथ आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने के साथ साथ आक्सीजन की कमी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी।इस दौरान महिलाओं ने आगामी वर्षा ऋतु के दौरान अपने आसपास ओर नदियों के किनारे पौधे रोपित करने के साथ साथ उन्हें अपने बच्चो की तरह पालने का भी संकल्प लिया,और घर मे निकले अनुपयोगी बोतल कुप्पियों में अपने घरों की छतों एवं बालकनी में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।पर्यावरण से जुड़ी समाजसेवी जिला सचिव अदिति गुरु ने बताया कि हमारे द्वारा बीते कई सालों से लगातार पर्यावरण को लेकर लोगो मे जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है।हरदा कलेक्ट्रेट में मिशन 100 करोड़ के द्वारा फलदार ओर छायादार पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का काम भी किया जा रहा है।क्राइम ब्रांच शारदा तिवारी जी,मिशन की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि बंसल, संरक्षक कमला सोनी ,रेंजर रिंकी वर्मा,रेखा चौबे, सीमा रघुवंशी, सुनीता अग्रवाल, वीणा चौबे,बरखा सोनी,प्रतिमा चौबे,सीमा सोनी,नैना नेमा,मेघा पारे,सरिता पालीवाल ऑनलाइन मीटिंग में उपस्थित थी । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...