शनिवार, 20 जून 2020

एनसीएल के दूधिचुआ परियोजना में पानी में डूबा हॉल पैक डंफर।* *परियोजना प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने


पब्लिक लुक सिंगरौली। (विनोद सिंह)सुंदरम सिंह एनसीएल के दूधिचुआ परियोजना कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कोल सेक्शन के पास सेंट्रल पंप के पास में डीजल नहीं होने से हॉल पैक डंफर एयर लॉक हो गया था जिसके बाद बारिश हुई और हॉल पैक डंफर पानी में पूरी तरह से डूब गया कर्मचारियों ने बताया है जब वर्किंग हॉर्स बढ़ेगा तो डंफर में डीजल भी ज्यादा लगेगा रोजाना एक या दो डंफर एयरलॉक हो रहे हैं


डीजल चोरी को नहीं रोक पा रहा परियोजना का सुरक्षा विभाग।* कर्मचारियों ने बताया कि डंफरों से डीजल चोरी की भी घटनाएं सामने आती हैं जिसके कारण डंफरों में डीजल कम दिया जा रहा है जिसके वजह से डंफर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...