शनिवार, 27 जून 2020

एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष पद पर बिलाल बागवान की नियुक्त पर कांग्रेसियों ने स्वागत कर बढ़ाया हौसला


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता श्री अजय उदासीन ने बताया कि एनएसयूआई की मध्य प्रदेश इकाई के कार्यालय सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश नंबर 446 दिनांक 27-06-2020 अनुसार छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा छात्र नेता बिलाल बागवान को आज NSUI(भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता श्री अजय उदासीन ने बताया कि यह नियुक्ति भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी की अनुशंसा पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन वानखेड़े द्वारा की गई है। इस नियुक्ति का मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर ,जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री किशोर महाजन ने स्वागत करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बागवान को बधाई देते हुए श्री कमलनाथ (प्रदेश अध्यक्ष),श्री अरुण यादव ,श्री विपिन वानखेड़े का आभार माना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री वाजिद ईकबाल के कार्यालय पर एक सादे समारोह में बिलाल बागवान को नियुक्ति पत्र सौपा गया। उक्त कार्यक्रम में सर्व श्री ईस्माइल अंसारी,अमर यादव,डॉ. आरिफ बागवान,हनीफ खान,मुशर्रफ खान,राजेश पंवार,मुश्ताक हुसैन,अबरार शेख, आकिब बागवान,नज़ीर अंसारी,अब्दुल माजीद,उबैद उल्लाह,संदीप जाधव, अकरम बागवान,नौशाद अहमद,जावीद अंसारी,फरहान शाह,मोहम्मद ऐजाज,अब्दुल बासित,सैयद फारूक साबिर खान,रिहान मशरूवाला,खलील सलामत,आदि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...