शुक्रवार, 19 जून 2020

ग्राम इच्छापुर में फीवर क्लीनिक संचालन हेतु ड्यूटी आदेश जारी , यह डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं

बुरहानपुर - जिले में कोरोना संक्रमण एवं बचाव के मद्देनजर फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे है। इस महामारी से निपटने हेतु समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाएं अत्यावश्यक हो जाती है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन नियम के तहत इमरजेंसी वैश्विक महामारी संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से फीवर क्लीनिक संचालित करने हेतु निम्नानुसार डयूटी आगामी आदेश तक लगाई है। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उल्लेखित स्थान पर उपस्थित होकर आवश्यक जांच करेगें एवं साथ ही उसका लेखा भी रखेगे एवं संलग्न प्रारूप में जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे। पंचायत भवन इच्छापुर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ.तालीब अंसारी मो.नं.76974-53325, सीमा गिरी सी.एच.ओ.मो नं 77459-92523 और भुनेश्वर शर्मा फार्मासिस्ट मो नं 94245-71565 शामिल है। उक्त दल आर.एम.ओ. डॉ प्रतीक नवलखे मो नं 88899-99965 के मार्गदर्शन में फीवर क्लिनिक का संचालन करेगे और फीवर क्लिनिक का संचालन प्रतिदिन आगामी आदेश तक जारी रखेगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...