सोमवार, 1 जून 2020

गृह नगर में सानिका का प्रथम सम्मान.... संस्कार विद्यापीठ की छात्रा सानिका पटेल की फिल्म नटखट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नामित हुई .


हरदा । छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि पर संस्कार विद्यापीठ ने अपनी छात्रा सानिका पटेल एवं उसके परिवार का संस्कार विद्यापीठ के सिटी ऑफिस में सम्मान किया। इस सम्मान और स्वागत से बाल सुलभ मुस्कान लिए सानिका बहुत खुश नजर आ रही थी। संस्था के डायरेक्टर श्री नटवर जी नवनीत जी पटेल ने कहा कि आज इस छोटे से सम्मान से बालिका इतनी खुश है ।हम आशा करते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म नटखट को अवार्ड मिले और उसकी इस उपलब्धि मे सानिका के साथ पूरा शहर प्रदेश और देश सहभागी बने। संस्था के प्राचार्य श्री एसपी भदौरिया ने सानिका एवं उसके परिवार का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सम्मान से अभिभूत सानिका के पिता श्री संजय पटेल ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया एवं आभार माना की बच्चे की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने माना कि स्कूल द्वारा दिए गए प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के बल पर ही आज सानिका इस मुकाम पर पहुंच पाई है। हरदा जिले से मुईन


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...