बुधवार, 24 जून 2020

हाथ ठेले पर पेट्रोल रहित मोटरसाइकिल को रखकर किया प्रदर्शन.....बढ़ती मंहगाई पर कांग्रेस ने की नारेबाजी


हरदा । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा आज प्रदेश एवं देश में डीजल पेट्रोल के नित्य बढ़ते दामों व खाद्य सामग्री दैनिक उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में की गई वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेश कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर बढ़ते दामों को वापस लेने की मांग की गई इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने बताया कि एक और जहां पूरे देश में कोरोना महामारी से देश का प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है एवं ऐसी परिस्थिति में देश का हर व्यक्ति सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है वहीं सरकार द्वारा ऐसे समय में दैनिक उपयोग होने वाली चीजें पेट्रोल डीजल में प्रतिदिन वृद्धि करके आमजन की कमर तोड़ रही है हरदा जिले में किसान परेशान है किसानों की उपज का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार की जमकर पोल खोली। उक्त ग्रामों की वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा से हाथ ठेले पर पेट्रोल रहित मोटरसाइकिल को रखकर हाथ से धकेल ते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं दामों की वृद्धि में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने के नारे लगाए। इस दौरान सभी कांग्रेस जनों ने शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण तरह पालन करते हुए मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले किसान नेता मोहन विश्नोई प्रदेश सचिव श्यामलाल बाबल अब्दुल सलाम पारसद मुना पटेल इकबाल अहमद ब्लाक अध्यक्ष गोविंद व्यास जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी संजय पांडे नारायण गौर कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमर रोचलानी युवा नेता कुंवर मनजीत सिंह जनपद सदस्य गौरी शंकर शर्मा संजय अग्रवाल जीशान खान वीरेंद्र मालवीय सचिन बरेठा फूलचंद कहार कैलाश पटेल रमेश सोनकर सहित अन्य कांग्रेश जन उपस्थित हुए।


हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...