शुक्रवार, 5 जून 2020

हरदा जिले के इन फरार 5 आरोपियों की गिरफ्तारियों हेतु पुलिस अधीक्षक ने की ईनामी उद्घोषणा

- हरदा | पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने 5 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनामी उद्घोषणा जारी की है।थाना टिमरनी अंतर्गत अपराध क्रमांक 87/2019, केस क्रमांक 379/19 दिनांक 27 अगस्त 2019 में सर्वेश पिता शिवकुमार तिवारी, उम्र 40 वर्ष निवासी विष्णुपुरी कालोनी हरदा एवं अपराध क्रमांक 336/2019 केस क्रमांक 436/19 दिनांक 20 सितम्बर 2019 में राहुल पिता रामकृष्ण यदुवंशी, उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोदड़ी, थाना हंडिया अंतर्गत अपराध क्रमांक 119/19, केस क्रमांक 1377/19 दिनांक 17 जून 2019 में दशरथ बाई पिता दंहया भाई नाती उम्र 58 साल निवासी प्लाट नं. 526/01 सेक्टर नं. 13 गांधी नगर अहमदाबाद एवं अपराध क्रमांक 125/19 में अशोक पिता गजराज कोरकू उम्र 25 साल निवासी ग्राम खेड़ा तथा थाना सिविल लाईन हरदा अंतर्गत अपराध क्रमांक 299/19 केस क्रमांक 1905/19 तथा अपराध क्रमांक 305/19 केस क्रमांक 1906/19 दिनांक 5 अक्टूबर 2019 में रमेश पिता कुछिया उर्फ कूकसिंह भील उम्र 29 साल निवासी झाई थाना टांडा जिला धार काफी समय से फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास करने के उपरान्त भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है। अतः पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने पुलिस रेगयूलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला हरदा के आपराधिक प्रकरणों में काफी समय से फरार चल रहे वारंटियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर 1000/- एक हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति फरार आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपियों की गिफ्तारी संभव हो सके, ऐसी सूचनाकर्ता को प्रत्येक आरोपी के लिए 1000/- एक हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक हरदा का मान्य होगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...