शनिवार, 20 जून 2020

हरदा जिले के लिए सुखद खबर- 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई 6 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया

हरदा /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार को एम्स भोपाल से 20 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 68 और सैंपल जाँच के लिए भेजे गए हैं। वहीं 90 सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं। जिले से अभी तक कुल 421 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 351 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 70 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं।       डॉ नागवंशी ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से श्रीधाम कॉलोनी कंटेन्मेंट एरिया के 6 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं से प्राप्त नवीन निर्देशानुसार कोरोना संक्रमित मरीज़ों में यदि 10 दिन के भीतर संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो ऐसे स्वस्थ मरीज़ों को आईसोलेशन  वॉर्ड से डिस्चार्ज कर होम आईसोलेशन में रखने के लिए कहा गया है। इन्हीं निर्देशानुसार इन 6 मरीज़ों को डिस्चार्ज कर होम आईसोलेशन में रखा गया है। इस एरिया हेतु गठित सर्विलेंस टीम द्वारा प्रतिदिन इनका फॉलोअप लिया जाएगा। इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 14 है तथा 9 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...