सोमवार, 15 जून 2020

हरदा जिले में खेड़ापति मंदिर मेन रोड सहित गुरूवा मोहल्‍ला वार्ड क्र. 4 कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया घोषित

हरदा -कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी अनुराग वर्मा ने हरदा के खेड़ापति मंदिर मेन रोड क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित म‍रीज पाये जाने पर खेड़ीपुरा मोहल्‍ला, वार्ड क्र. 4, हनुमान वार्ड हरदा को कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया घोषित किया है। कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया के सभी घरों का सर्वे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा। इस क्षेत्र से लगे हुए वार्ड क्र. 2 (चन्‍द्रशेखर आजाद वार्ड), वार्ड क्र. 3 एवं 4 अंशत: (जोशी मोहल्‍ला-उत्‍तर दिशा गाड़री मंदिर), वार्ड क्र. 4 (हनुमान वार्ड-गुरूवा मोहल्‍ला- दक्षिण दिशा) एवं वार्ड क्र. 4 अंशत: (हनुमान वार्ड-पूर्व दिशा) को बफर जोन घोषित किया गया है। कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया एवं बफर जोन के लिये हरिसिंह चौधरी, एसडीएम हरदा को इंसीडेन्‍ट कमान्‍डर बनाया गया है। विंकी सिंहमारे तहसीलदार हरदा एवं महेन्‍द्र चौहान नायब तहसीलदार हरदा को राजस्‍व अधिकारी तथा एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी का दायित्‍व सौंपा गया है। सीएमओ ज्ञानेन्‍द्र यादव नगर पालिका अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ. किशोरकुमार नागवंशी क्षेत्र के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी होंगे।       कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया के अंतर्गत आवश्‍यक सुविधाओं के अतिरिक्‍त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्‍त निवासियों को होम कोरेन्‍टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्‍पान्‍स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करेगी तथा आवश्‍यकता होने पर जॉंच सैम्‍पल लेना सुनिश्चित करेगी। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य नगर पालिका एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।


हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...