बुधवार, 24 जून 2020

हरदा जिले में फिर आई एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ... 38 सैंपल जांच के लिए भेजे


हरदा 23 जून /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि मंगलवार को 38 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए हैं। मंगलवार को 44 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 43 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना मरीज हरदा मे गोलापुरा गोसाई मंदिर के पास का रहने वाला है । गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया है । जिसका इलाज वर्तमान में हमीदिया अस्पताल में चल रहा है जिले से अभी तक कुल 575 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 532 की रिपोर्ट आ चुकी है। 43 की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में वर्तमान में 8 एक्टिव मरीज़ है। 17 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 1 हज़ार 791 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है । हरदा शहर के जोशी कॉलोनी क्षेत्र  में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने पर महारानी लक्ष्मीबाई वॉर्ड नम्बर 28, जोशी कॉलोनी गली नम्बर 7 और 8 के 15 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र को कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है।इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। इस क्षेत्र से लगे हुए जोशी कॉलोनी गली नम्बर 6, 7, 8 और 9, सदानी कम्पाऊण्ड वॉर्ड नम्बर 27 तथा रेलवे ग्राउंड गली नम्बर 7 और 8 के सामने के हिस्से को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट एरिया एवं बफ़र ज़ोन के लिए एसडीएम हरदा हरिसिंह चौधरी को इंसीडेंट कमांडर घोषित किया गया है। तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान को राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। नगरपालिका अधिकारी सीएमओ हरदा ज्ञानेंद्र यादव एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ किशोर कुमार नागवंशी होंगे।  कंटेन्मेंट एरिया में आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के समस्त निवासियों को होम क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य टीम परीक्षण कर सैंपल लेगी। होम क्वारंटीन किए गए लोगों का प्रतिदिन फ़ॉलोअप लिया जाएगा। संक्रमित मरीज़ के चिन्हांकित फर्स्ट कॉन्टेक्ट्स का चिकित्सीय परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा सम्पूर्ण कंटेन्मेंट एरिया को सैनीटाइज किया जाएगा। बफ़र ज़ोन में भी सर्वे कर संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया जाएगा। सर्दी खांसी के प्रकरणों को ट्रैक कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...