गुरुवार, 11 जून 2020

हरदा जिले से फरार आरोपी पर तीन हजार रूपये इनामी उद्घोषणा....

. हरदा /पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने एक फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया है। थाना टिमरनी अंतर्गत 01 मई 2020 को फरियादी राजकुमार पिता परसराम चैहान उम्र 52 साल निवासी ग्राम सामरधा, थाना टिमरनी, जिला हरदा ने रिपोर्ट किया कि उसकी चैदह वर्षिय नाबालिग लड़की 30 अप्रैल 2020 की रात्रि करीब 2 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसकी तलाश की गई किन्तु कोई पता नहीं चला परिजनों को संदेह है कि उनकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात आरोपी बहलाफुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में गुम इंसान क्रमांक 20/2020 अपराध क्रमांक 259/20 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका को 9 मई 2020 को दस्तयाब किया जा चुका है। दस्तयाब बालिका ने कथन में बताया कि उसे आरोपी सागर कोरकू पिता सूरज कोरकू, उम्र 22 वर्ष लगभग निवासी ग्राम सामरधा ने बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं उसके साथ बुरा काम करना बताया गया। तथ्यों के आधार पर अपराध में धारा 366, 376(1), 376(3) भादवी 5/6 पास्को एक्ट का ईजाफा किया गया है। आरोपी सागर कोरकू पिता सूरज कोरकू, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सामरधा थाना टिमरनी जिला हरदा की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी।       पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये फरार आरोपी सागर कोरकू पिता सूरज कोरकू, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सामरधा थाना टिमरनी जिला हरदा की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 3000/- तीन हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेगा । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...