रविवार, 14 जून 2020

IIT,NIT,NLU,MBBS,BDS,NDA संस्थाओ में प्रवेश पर मिलेगी 50 हज़ार तक प्रोत्साहन राशि

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को "महर्षि वाल्मिकी प्रोत्‍साहन योजना" अंतर्गत JEE (संयुक्त प्रवेश परीक्षा), NEET (नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट), CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट), AIIMS ( ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) प्रतियोगिता परीक्षा उत्‍तीर्ण कर IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), NIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), NLU (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी), एमबीबीएस, बी.डी.एस. तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर शासकीय एवं मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थाओं में प्रवेश लेने पर आदिम जाति विकास विभाग द्वारा प्रोत्‍साहन राशि देय है। यदि आवेदक के पारिवारिक आय 6 लाख तक JEE Advance, NEET, CLAT, AIIMS, NDA देकर IIT, NLU, MBBS - BDS पाठ्यक्रमों में प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्‍थाओं में AIIMS अथवा NDA में प्रवेश लिया हो, तो उन्हें प्रोत्साहन राशि रु. 50000/- प्रदाय की जायेगी। पारिवारिक आय 6 lakh से अधिक और 10 लाख से से कम होने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि रु. 25000 के मान से प्रदाय की जायेगी। आवेदक द्वारा JEE Mains देकर NIT में प्रवेश लेने तथा पारिवारिक आय 6 लाख से कम होने पर प्रोत्साहन राशि रु. 25000/- प्रदाय की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास श्री अवनीश चतुर्वेदी ने संबंधित विद्यार्थियों को उक्‍त प्रवेश परीक्षाओं में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...