शुक्रवार, 12 जून 2020

जिला अभियोजन कार्यालय में आयुष विभाग द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में किया गया त्रिकूट काढ़े का वितरण*


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) शासन की जीवन अमृत योजना के तहत आयुष विभाग के कम्‍पाउंडर श्री जयराम सिसोदिया एवं सहायक मुकेश लिहंकर द्वारा जिला लोक अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरित किया गया।मिडिया सेल प्रभारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि वर्तमान में पूरे विश्‍व में कोरोना महामारी काल चल रहा है। ऐसे समय में अनेक लोग कोविड 19 से संक्रमित हो रहे है एवं उनमें से कई लोगो की जान भी जा रही है। महामारी कोविड 19 से बचाव के लिये शरीर में स्‍वस्‍थ प्रतिरक्षा तंत्र (इम्‍युनो सिस्‍टम) का होना आवश्‍यक है। शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को स्‍वस्‍थ एवं पुष्‍ट बनाए रखने के लिए आर्येुवेद में उल्‍लेखित आयुष काढे का बहुत महत्‍व है। मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा आयुष काढे का वितरण जीवन अम्रत योजनांतर्गत किया जा रहा है। इसी संबंध में आयुर्वेद महाविद्यालय के कम्‍पाउंडर श्री जयराम सिसोदिया एवं सहायक मुकेश लिहंकर द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय में आकर कार्यालय के संपूर्ण अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को त्रिकटु चुर्ण वितरित किया गया। उक्‍त काढा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए बहुत उपयोगी है। इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम , अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे, अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील, श्री रतनसिंह भंवर, श्री अनिलसिंह बघेल त‍था कर्मचारीगण श्री कपिल कोचले, श्री जितेन्‍द्र जायसवाल, श्री अंकित चौहान, श्री सीताराम रावत एवं श्री हिमांशु जैन मौजुद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...