सोमवार, 29 जून 2020

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 जून 2020, सोमवार को कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री मीणा, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, आरटीओ श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम, सीएमओ नेपानगर व शाहपुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग के संबंध में बात की और उसे आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित विभागों के समस्त अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का हाथ सेनेटाईज्ड करवाये एवं मास्क पहनकर बोलने की आदत डालने, कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाये। यथासंभव लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण से बचाव के चलते जनसुनवाई बंद है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी विभाग को निर्देशित किया है कि अपने यहां से किसी दो अधिकारी/कर्मचारी का नंबर जारी करें कि यदि किसी व्यक्ति को विभाग से संबंधित कोई समस्या या शिकायत है तो वह जारी नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। बैठक में ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ को सफल बनाने के लिये सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में वॉल पेंटिंग तथा स्लोगन नारे को प्रदर्शित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में स्कूल गणवेश, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, रोजगार सेतु पोर्टल, संबंल योजना, बिजली बिलो से राहत, आरसीएमएस सहित अन्य विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...