गुरुवार, 4 जून 2020

जिले के फुटकर व्यवसाय प्रारम्भ करे,अथवा उन्हें आर्थिक सहायता दे सरकार.,सांसद,पूर्व मंन्त्री पत्र के बजाय धरातल पर कार्य करे-अजय रघुवंशी.


बुरहानपुर।(मेहलका अंसारी)ज्ञात हो कि भोपाल,इंदौर,उज्जैन जैसे शहर जो कि रेड झोन में है,इसके बावजूद भी वहाँ पर अधिकतर दुकानों व्यवसायियो को छूट दे दी गई है। किन्तु बुरहानपुर जिला जो कि ऑरेंज झोन में होने के बाद भी यहां पर नाम मात्र को ही संक्रमित व्यक्ति बचे है,एवं यहां स्थिति बाकी शहरों से बेहतर दिखाई दे रही है,साथ ही सरकार यह भी कह चुकी है अब संक्रमितों की जांच नही कराई जावेगी बल्कि पोजेटिव होने पर उसे केवल होम कोरेन्टीन किया जाएगा। अतः अब नगर के छोटे धंधे वाले,डेयरी,किराना,चश्मे वाले,बेकरी,मिठाई,होजीयरी, चप्पल जूते ,जनरल स्टोर ,साईकल पंचर की दुकान हार्डवेयर, कृषि आधारित दुकाने आदि को खोलने की अनुमति प्रदान करना हितकर होगा। चूंकि इन लोगो को लॉक डाउन के कारण वेसे भी उनकी काफी आर्थिक हानि हो चुकी है और अब आगे वे सहन करने के काबिल नही बचे है। एक तरफ वर्षा काल प्रारम्भ हो चुका है ,दूसरी तरफ आंधी तूफानों के संदेश प्रशासन की तरफ से दिए जा रहे है।लोगो को अपनी छतों की सुरक्षा के लिए आगाह किया जा रहा है।किंतु अपनी छत सुधारने को वह तिरपाल,प्लास्टिक किस दुकान से खरीदे ये नही बताया जा रहा।ऐसे समय मे तिरपाल की दुकानों को सबसे पहले खोली जाए। उक्त आशय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखते हुए दुकाने खोलने की अनुमति या उन दुकानदारो को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। श्री रघुवंशी ने कहा कि आश्चर्य का विषय है कि एक एक व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए प्रशासन से निवेदन करना पड़ रहा है।जबकि स्वविवेक से सभी अनुमति प्रदान की जाना चाहिए। अतः निवेदन है कि सभी को दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान करे,अगर प्रशासन को लगता है कि इन्हें अभी खोला जा सकता है तो सरकार सभी ऐसे व्यवसायियो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। ये लोग घर मे बैठे बैठे नही खा सकते। इसलिए दोनों कार्यो में से एक काम सरकार तत्काल करे। श्री रघुवंशी ने जिले के सांसद और पूर्व मंत्री को भी नसिहत करते हुए कहा कि दोनों के रोज रोज के पत्रों,ओर वीडियो से जनता भी अब बेजार हो चुकी है ,आम चर्चाएं है कि ये चिट्ठीबाज केवल समाचारो में बने रहने के लिए केवल ऐसे हथकण्डे अपनाते है जबकि सच्चाई यह है कि दोनों से जनता की कोई मदद नही की जा रही है,श्री रघुवंशी ने सांसद जी से निवेदन किया कि जनता काफी परेशान है,रोजी रोटी से टूट चुकी आप उन्हें आत्मनिर्भर बनाओगे,जब बनाओगे, किन्तु उसकी आज की रोजीरोटी जो चालू हो सकती है उसका प्रबंध करे तो बेहतर होगा।पूर्व मंत्री से निवेदन है कि नाले तो नगर निगम आपके बिना बोले ओर बिना चिट्ठी के भी साफ कर ही लेगी,किन्तु आप धरातल पर आ कर जनता की वास्तविक मदद करे। ये चिट्ठियो का खेल जनता समझ चुकी है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...