सोमवार, 1 जून 2020

कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी हमीदुल्लाह खान ने कलेक्टर एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हमीदुल्लाह खान डायमंड प्रेस ने दाऊद पुरा कंटेंटमेंट क्षेत्र में एक माह तक शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा क्षेत्र के निवासियों को उपलब्ध कराई गई मूल भूत सुविधाओं के लिए समस्त उच्च अधिकारियों सहित समस्त कर्मचारियों, पुलिस जवानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के प्रमुख लोगों में शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्लाह बुखारी, दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी के संचालक मुफ्ती रहमत उल्ला कासमी, हाजी हुसैन खान,मुन्ना किराना के अज़मत भाई, रूबी फार्मेसी के अली भाई, सबील डेयरी के मोईज़ भाई, रोटरी क्लब बुरहानपुर के सर्वश्री रिजवान भाई एवं मंसूर सेवक, गार्निश स्कूल के संचालक एडवोकेट सैयद जावेद मीर, जिला कमेटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष हाजी आरिफ अंसारी नाज़, मदरसा जामिया आयशा सिद्दीका ग्राम मोहद के संचालक हाजी अब्दुल मलिक सेठ मालेगांव वाले, शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक हाजी रिफाकत उल्ला खान, श्रमिक नेता हाजी यूनुस जमाल खान,अख्तर भाई कपड़े वाले, एमागिर्द के पूर्व सरपंच अज़हर उल हक़ अज्जू भाई, सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता मुफद्दल हुसैन बैकरी वाला,मोहिउद्दीन भाई,शाकिरअंसारी, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष उबैद उल्लाह, मो.विकार,मोहसिन खान, शाह चमन वली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सैयद इस्हाक अली,अजमल सेठ, सरकारी शिक्षक अकरम बागवान, पार्षद आरिफ़ बागवान,मुजम्मिल प्लंबर ,सलीम भाई पतंग वाले,हाफिज असरार,मेहमूद खलीफा,रुबीना बाजी अख्तर साहब,युसूफ ड्राइवर,शफी भाई तंबाकू वाले,आसिफ अंसारी कांडी मशीन वाले, कादर भाई फेमस प्रेस, सईद अंसारी,जावेद बोरिंग वगैरा और इनके अलावा कई लोग हैं,जिनका मैं नाम नहीं ले पाया हूं, उन सभी लोगों का उनके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त सहयोग के लिए आभार प्रदर्शित किया है। हमीदुल्लाह खान ने विश्वास व्यक्त किया के बुरहानपुर जीतेगा और कोरोना हारेगा। उन्होंने समस्त नागरिकों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की तथा घर में सुरक्षित रहने की अपील की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...