बुधवार, 10 जून 2020

कलेक्टर-एसपी पहुंचे कंटेन्मेंट एरिया...... अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


 हरदा / कलेक्टर  अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने हरदा में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया श्रीधाम कॉलोनी पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पूरे क्षेत्र में स्थित सभी घरों का सर्वे कार्य पूर्ण करें। यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट एरिया में रह रहे नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नगरपालिका कर्मचारियों की टीमें बनाए। पूरे एरिया का सैनिटाइज़ेशन करवाना सुनिश्चित करें।ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी कंटेन्मेंट एरिया में लॉकडाऊन का पालन करवाना सुनिश्चित करें। क्षेत्र के सभी लोग अनिवार्यतः होम क्वारंटीन में रहेंगे।  हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...