शनिवार, 6 जून 2020

किसान उत्पादक समूहों का अधिक से अधिक गठन करें : मंत्री श्री पटेल


भोपाल किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज मंत्रालय में कृषि विभाग की समीक्षा की। उन्होंने आगामी खरीफ सीजन को दृष्टिगत रखते हुए किसानों के हित में सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मंत्री पटेल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान उत्पादक समुहों का गठन किया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के के सिंह एवं संचालक कृषि श्री संजीव सिंह को निर्देशित किया कि आगामी खरीफ के सीजन को दृष्टिगत रखते हुए खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने खरीफ सीजन की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य तत्काल जारी करने, खाद, बीज एवं कीटनाशक के गुण नियंत्रण हेतु नियमानुसार सैंपल लेने, परीक्षण कराने तथा अमानक पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री पटेल ने दिए जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक प्रावधान करते हुए किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त को दिए। उन्होंने डालर चने को अधिसूचित कराया जाकर मान्यता दिए जाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने , काला चना के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी निर्देश दिए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जो भी सामग्री वितरित कराई जाती है, वह जनप्रतिनिधियों के साथ समारोह पूर्वक वितरित कराई जाए एवं उसकी वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में मृदा परीक्षण करने हेतु बनाई गई मिट्टी परीक्षण की प्रयोगशालाओं को चालू करने, कोदो कुटकी को बढ़ावा दिया जाये। बैठक में कृषक प्रशिक्षण केंद्रों का सुदृढ़ीकरण करते हुए आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने तथा कृषकों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...