बुधवार, 24 जून 2020

कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले मे खरीदी मे हुई हेराफेरी...

 


 हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल के कहने पर चौकड़ी सोसाइटी को फिर से खरीदी करने की अनुमति मिलने की बात सामने आई है. किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहन विश्नोई का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार प्रशासन को चौकड़ी सोसाइटी की गड़बड़ियों को लेकर शिकायत की जाती रही है, लेकिन फिर से उसी सोसाइटी को खरीदी करने की प्रशासन के द्वारा अनुमति दे गए दे दी गई है. वहीं इस साल चने की गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर के द्वारा जिस अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. वह खुद ही पूर्व में गड़बड़ी करने का आरोपी है. जिसके चलते जांच प्रभावित होने की आशंका है. जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके का कहना है कि इस मामले को लेकर सोसाइटी के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...